हर-हित रिटेल स्टोर से बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे: धानक

हर-हित रिटेल स्टोर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उच्च क्वालिटी के उत्पाद नियंत्रित मूल्य पर मिलेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:54 PM (IST)
हर-हित रिटेल स्टोर से बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे: धानक
हर-हित रिटेल स्टोर से बेरोजगारों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे: धानक

- हर-हित रिटेल स्टोर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उच्च क्वालिटी के उत्पाद नियंत्रित मूल्य पर होंगे उपलब्ध

- गांव साबरवास,भकलाना, कुलेरी, कोथ कला तथा चूली बागड़ियान में खुले हर-हित रिटेल स्टोर

संवाद सहयोगी, अग्रोहा : श्रम- रोजगार एवं पुरातत्व संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उच्च क्वालिटी के उत्पाद निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध करवाने के लिए सार्थक पहल की है। धानक रविवार को खंड अग्रोहा के गांव साबरवास में हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा स्थापित हर-हित रिटेल स्टोर का उद्घाटन करने के पश्चात ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज दवारा प्रदेश भर में स्थापित किए गए 71 हर-हित रिटेल स्टोर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज द्वारा स्थापित किए गए इन हर-हित स्टोर में हिसार जिले के पांच गांवों साबरवास, भकलाना, कुलेरी, कोथ कला तथा चूली बागड़ियान का स्टोर भी शामिल है। श्रम रोजगार राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को उच्च क्वालिटी का सामान निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध करवाने के लिए पांच ह•ार हर-हित स्टोर स्थापित करेगी। इस मौके पर श्रम रोजगार राज्य मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता को खेतों में खड़े बरसाती पानी की निकासी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रामीणों के अनुरोध पर गांव से खेतों की ओर जाने वाले तीन रास्तों को पक्का करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने गांव की आबादी में खड़े पानी की निकासी के लिए एसडीएम जगदीप सिंह एवं विकास एवं पंचायत विभाग के एसईपीओ कुलबीर नैन को निर्देश दिए।

स्टोर पर मिलेंगे ये प्रोडक्ट

एग्रो इंडस्ट्रीज के लेखा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि हरहित स्टोर पर मसाले, दालें, चीनी, मैदा, सूजी, सरसों का तेल, चाय पत्ती, आचार, टूथपेस्ट, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर,शहद, नमकीन, बिस्कुट, केक, घी सहित 50 से अधिक ब्रांड के गुणवत्तापरक उत्पाद उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अवसर पर रवि बैनीवाल,जेजेपी हल्का अध्यक्ष अनिल बालकिया, मास्टर बलराज खैरी, सुभाष नंबरदार, मेवासिंह गोदारा, बलवान साबरवास, मोनू साबरवास, अनूप सिवानी, शमशेर सरहेड़ा, जगदीप कुंडू, नेकीराम, मनदीप कुंडू, रोहतास कंडूल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी