आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत बेटी के जन्म पर दी जाती है प्रोत्साहन राशि

लिगानुपात में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना की दी जानकारी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:47 PM (IST)
आपकी बेटी-हमारी  बेटी योजना के तहत बेटी के जन्म पर दी जाती है प्रोत्साहन राशि
आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के तहत बेटी के जन्म पर दी जाती है प्रोत्साहन राशि

संवाद सहयोगी, हांसी : लिगानुपात में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाकर लिगानुपात में सुधार करना तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है । यह बात एसडीएम जितेंद्र अहलावत ने एक कहीं।

एसडीएम ने कहा है कि इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये तथा सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रूपए की राशि दी जाती है। इस योजना में लाभार्थी लड़की के खाते में कुल संचित राशि उसके 18 वर्ष पूरे होने पर ब्याज सहित देय होगी, बशर्ते कि लाभार्थी लड़की अविवाहित हो। इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए आवेदन फार्म आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त उपलब्ध है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट से भी फार्म डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म के साथ लाभार्थी लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, टीकाकरण कार्ड, आधार नंबर, (लड़की अथवा माता या पिता) आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी के पास जमा कराना होगा। उन्होंने कहा कि लिगानुपात में सुधार में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ प्रदेश सरकार की प्रोत्साहन योजनाएं भी कारगर सिद्ध हो रही हैं। जहां प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना जैसी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुंचाया जाता है, वही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी के जन्म पर कुआं पूजन तथा गोद भराई आदि कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जाता है।

chat bot
आपका साथी