नियम 134ए के तहत नौंवी से 12वीं तक के रुपये निर्धारित करे सरकार : कुंडू

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकारी आदेशों पर जताया रोष मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:56 PM (IST)
नियम 134ए के तहत नौंवी से 12वीं तक के रुपये निर्धारित करे सरकार : कुंडू
नियम 134ए के तहत नौंवी से 12वीं तक के रुपये निर्धारित करे सरकार : कुंडू

-हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकारी आदेशों पर जताया रोष, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने बिना फीस निर्धारित किए नौंवी से 12वीं कक्षा में एडमिशन दिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि सरकार पहले इसके लिए पैसे निर्धारित करे, अन्यथा बच्चों को फ्री पढ़ाना संभव नहीं है। उन्होंने दूसरी से आठवीं कक्षा के पैसे बढ़ाने व समय पर भुगतान करने की मांग की है। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है। कुंडू ने कहा कि प्राइवेट स्कूल नौंवी से 12वीं के बच्चों को नियम 134ए के तहत पिछले पांच वर्षों से फ्री पढ़ा रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक यह भी निर्धारित नहीं किया है कि इनको फीस की प्रतिपूर्ति के लिए कितने पैसे देने हैं, जबकि रिक्त सीटों का ब्योरा पोर्टल पर आनलाइन अपलोड करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।

संघ प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पहले सरकार इसके लिए पैसे निर्धारित करे, अन्यथा महामारी के चलते पहले ही आर्थिक बोझ का सामना कर रहे प्राइवेट स्कूलों के लिए बच्चों को फ्री पढ़ाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर बच्चों को नियम 134ए के तहत फ्री पढ़ाना ही चाहती है तो उनके दाखिले राजकीय संस्कृति माडल स्कूलों में करवाए या प्राइवेट स्कूलों में पढ़वाने के लिए पैसे निर्धारित करे और पिछले पांच वर्षों का पैसा तुरंत जारी करे। उन्होंने कहा कि दूसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए 300 से 700 रुपए निर्धारित किए हुए हैं, इसे भी बढ़ाया जाए क्योंकि सरकार ने हर वर्ष यह फीस बढ़ाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि सत्र 2019-20 से लेकर आज तक का दूसरी से आठवीं का पैसा भी प्रदेश में किसी भी स्कूल को नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी