हरियाणा में नियम 134ए के तहत निजी विद्यालयों से मांगा रिकार्ड, 17 अक्‍टूबर तक पोर्टल पर करना होगा दर्ज

दूसरी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक 134ए के तहत दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो गई है। सबसे पहले निजी स्कूलों से स्कूल में सीट आदि से संबंधित रिकार्ड मांगा गया है। 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक निजी विद्यालयों को 134ए के तहत पोर्टल पर रिकार्ड दर्ज करना होगा।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 09:01 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 09:01 AM (IST)
हरियाणा में नियम 134ए के तहत निजी विद्यालयों से मांगा रिकार्ड, 17 अक्‍टूबर तक पोर्टल पर करना होगा दर्ज
नियम 134ए के तहत 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक विद्यार्थी कर पाएंगे आवेदन, 14 नवंबर को होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता,झज्जर : हरियाणा के स्‍कूलों में दूसरी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक 134ए के तहत दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो गई है। सबसे पहले निजी स्कूलों से स्कूल में सीट आदि से संबंधित रिकार्ड मांगा गया है। जिसके लिए मौलिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी करके 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक निजी विद्यालयों को 134ए के तहत पोर्टल पर रिकार्ड दर्ज करना होगा। इस दौरान स्कूल में 134ए के तहत रिक्त सीटों से लेकर अन्य सभी जानकारी दर्ज करनी हागी। इसके बाद अधिकारी इसकी जांच करेंगे। ताकि यह पता लगाया जा सके कि निजी विद्यालयों द्वारा भरी गई जानकारी सही है या नहीं। जांच के बाद ही विद्यार्थियों के आवेदन मांगे जाएंगे।

दूसरी कक्षा से लेकर बारहवीं तक 134ए के तहत दाखिले के लिए विद्यार्थी 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए 134ए के तहत दाखिला प्रक्रिया देरी से आरंभ हो पाई है। वहीं कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों के आवेदन भी आनलाइन ही मांगे गए हैं। जो भी विद्यार्थी 134ए के तहत निजी विद्यालयों में दाखिला लेना चाहता है और योग्य है, वह विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके बाद विद्यार्थियों की 14 नवंबर को परीक्षा होगी। जिसके आधार पर विद्यार्थियों को स्कूल अलाट किए जाएंगे।

निजी विद्यालयों को यह भरनी होगी जानकारी

-विद्यालय का पूरा नाम, पता, पिन कोड और यू-डीआइएसइ कोड

-विद्यालय निर्देश का माध्यम - हिंदी या अंग्रेजी

-विद्यालय की मान्यता स्थिति व विद्यालय किस कक्षा तक मान्यता प्राप्त है

-क्षेत्रिय प्रकार - शहरी या ग्रामीण

-विद्यालय का प्रकार - गर्ल, ब्वाय या को-एड

-शिक्षा बोर्ड- सीबीएसइ, आइसीएसइ, स्टेट बोर्ड, इंटरनेशनल या अन्य

-व्यवस्थापक का मोबाइल नंबर और अन्य मोबाइल नंबर, ईमेल

महत्वपूर्ण तिथियां

-9 से 17 अक्टूबर तक 134ए के पोर्टल पर प्राइवेट स्कूलों को अपलोड करनी होगी जानकारी

-18 से 22 अक्टूबर तक शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों द्वारा दी गई जानकारी की जांच करेगा

-24 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर पाएंगे

-11 नवंबर को विद्यार्थियों के फार्म की जांच के बाद योग्य आवेदकों की लिस्ट जारी की जाएगी

-14 नवंबर को विद्यार्थियों की परीक्षा होगी

-19 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा

-24 नवंबर को पहली कट आफ के माध्यम से ड्रा निकालकर विद्यार्थियों को स्कूल अलाट किए जाएंगे

-26 नवंबर से 8 दिसंबर तक दाखिले होंगे

आवेदन के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी

-आय प्रमाण पत्र : दो लाख तक या इससे कम आय प्रमाण पत्र वर्ष 2021 का बना हुआ, तहसील कार्यालय से जारी हुआ हो या बीपीएल राशन कार्ड

-परिवार पहचान पत्र (फैमिली आइडी)

-विद्यार्थी का जन्म प्रमाण पत्र

-आधार कार्ड (विद्यार्थी व अभिभावक का)

-विद्यार्थी व अभिभावक का मूल निवास प्रमाण पत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट)

-पिछली कक्षा का रिपोर्ट कार्ड

-बच्चे के पिछले स्कूल में जो एसआरएन नंबर था वह

-पहचान का कोई अन्य दस्तावेज

chat bot
आपका साथी