ऑटो मार्केट में अनियंत्रित कार ने चार गाड़ियों और बाइक को मारी टक्कर

जागरण संवाददाता हिसार ऑटो मार्केट में सोमवार शाम को एक कार चालक ने तीन-चार कारो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:09 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:09 AM (IST)
ऑटो मार्केट में अनियंत्रित कार ने चार गाड़ियों और बाइक को मारी टक्कर
ऑटो मार्केट में अनियंत्रित कार ने चार गाड़ियों और बाइक को मारी टक्कर

जागरण संवाददाता, हिसार:

ऑटो मार्केट में सोमवार शाम को एक कार चालक ने तीन-चार कारों को टक्कर मार दी और एक बाइक सवार को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को राजस्थान के गांव मुकंदगढ़ का निवासी मोहनलाल अपनी दूसरी गाड़ी का ईंजन ठीक करवाने के लिए ऑटो मार्केट में आया था। वह गाड़ी का ईंजन उतारकर दुकान पर चला गया। उसके साथ आए दूसरे युवक को कार चलानी नहीं आती थी। उनकी कार एक दुकान के सामने खड़ी थी। उक्त दुकानदार ने युवक को कहा कि वह गाड़ी आगे कर लें। दुकानदार के कहने पर वह युवक कार को चलाने लगा तो कार अनियंत्रित हो गई। जिससे कार तीन-चार गाड़ियों से टकरा गई। इस दौरान कार ने बाइक सवार युवक को भी टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर दो गाड़ियों से टकराकर गाड़ियों के उपर चढ़ गई। गनीमत रही कि कार की चपेट में आने से कोई बड़ा हादसा टल गया। इससे तीन-चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान भारी भीड़ जमा हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। मामले में पड़ाव चौकी पुलिस ने बताया कि मामले में किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। पिकअप की टक्कर से पत्नी व पुत्री घायल, उपचार के दौरान पति की मौत

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : आदमपुर-सीसवाल रोड पर ढाणी लाखपुल के पास एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बाइक सवार रोहताश, उसकी पत्नी किरण बाला व पुत्री दीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां घायल रोहताश ने उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक रोहताश की पत्नी किरण बाला के बयान पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं। पुलिस को दिए बयान में गांव आदमपुर हाल ढाणी सीसवाल निवासी किरण बाला ने बताया कि उसके एक लड़का व एक लड़की हैं। उसकी लड़की आदमपुर के निजी कन्या महाविद्यालय में पढ़ती हैं। 26 फरवरी को उसका पति रोहताश लड़की को कालेज से लेकर आ रहा था। लाखपुल के पास सीसवाल की ओर पंहुचे तो वह भी दूसरे खेत में जा रही थी। घर की चाबी देने के लिए अपने पति का बाइक रूकवाया। उसके पति ने बाइक रोक लिया और उसने चाबी देकर कर अपनी लड़की दीक्षा के साथ बात कर रही थी कि उसी समय गांव सीसवाल की ओर से एक पिकअप चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाता हुआ आया और उसके उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे तीनों बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढों में जा गिरे। जिससे उसके पति रोहताश को सिर व दाहिने पैर, बेटी दीक्षा को कमर व पेट पर चोट लगी व उसको भी अनेक चोटें आई। दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। लड़के अनूप ने उन तीनों को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। रविवार को उसके पति रोहताश की मौत हो गई। पुलिस ने किरण बाला के ब्यान पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

chat bot
आपका साथी