ढाणी गारण के किरयाना दुकानदार जिले सिंह की हत्या के दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी बरवाला निकट के ढाणी गारण गांव के ग्रामीणों ने हत्या के मुख्य आरोपितों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 06:13 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 06:13 AM (IST)
ढाणी गारण के किरयाना दुकानदार जिले सिंह की हत्या के दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम
ढाणी गारण के किरयाना दुकानदार जिले सिंह की हत्या के दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी, बरवाला : निकट के ढाणी गारण गांव के ग्रामीणों ने हत्या के मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार करने व अन्य मांगें पूरी करने के लिए पुलिस प्रशासन और सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए एक बार फिर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किए जाने की चेतावनी दी है। ढाणी गारण गांव में किरयाना दुकानदार जिलेसिंह की गोली मारकर हत्या करने के दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करने, सुरक्षा के लिए स्वजनों को हथियारों के लाइसेंस नहीं देने व अन्य मांगे पूरी नहीं किए जाने के विरोध में प्रशासन को यह अल्टीमेटम दिया गया है। मृतक जिले सिंह के पुत्र श्याम सुंदर, जिले सिंह हत्याकांड संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य देशराज ढाणी खानबहादुर, गंगा सिंह, प्रवीण कुमार, सत्यवान, राम भगत, कृष्ण कुमार और राजेश कुमार सहित अनेक ग्रामीणों ने कहा कि 4 नवंबर को किरयाना दुकानदार जिले सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मृतक का शव लेने से इनकार करते हुए बरवाला बाईपास पर लगातार एक सप्ताह तक अनिश्चितकालीन धरना भी दिया था। धरने पर जिला पुलिस कप्तान ने आकर दो मुख्य आरोपितों सोनू और जयवीर इन दोनों के नाम एफआइआर में भी शामिल हैं को गिरफ्तार करने, अपनी सुरक्षा के लिए छह स्वजनों को हथियारों के लाइसेंस बना कर देने तथा हिसार के शिव नगर में हुए झगड़े में मृतक जिले सिंह के पुत्र प्रदीप, समधी ईश्वर और रविदर को झूठे केस में फंसाने के मामले की दोबारा जांच के लिए केस री ओपन का आश्वासन दिया था। मृतक के पुत्र श्याम सुंदर का आरोप है कि प्रदीप और ईश्वर सिंह को गोली लगने के बाद भी उन्हीं पर ही झूठा केस दर्ज कर दिया गया था। उपरोक्त तीनों मांगे जिला पुलिस कप्तान ने धरने पर आकर पूरी करने का आश्वासन दिया था। परंतु तीनों ही मामलों में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वह जिला पुलिस कप्तान तथा जिला उपायुक्त हिसार के दरबार में कई बार गुहार लगा चुके हैं। परंतु उन्हें हर बार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। मास्टर देशराज ढाणी खानबहादुर, श्याम सुंदर व अन्य ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वह बरवाला में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

chat bot
आपका साथी