कोरियर देने का बहाना कर घर में घुसे दो युवक, चाकू की नोक पर सास-बहू को बनाया बंधक

पीएलए निवासी सोनिया ने दो युवकों पर उससे और उसकी सास को चाकू की नोक पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 07:15 AM (IST)
कोरियर देने का बहाना कर घर में घुसे दो युवक, चाकू की नोक पर सास-बहू को बनाया बंधक
कोरियर देने का बहाना कर घर में घुसे दो युवक, चाकू की नोक पर सास-बहू को बनाया बंधक

जागरण संवाददाता, हिसार:

पीएलए निवासी सोनिया ने दो युवकों पर उससे और उसकी सास को चाकू की नोक पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है। शिकायत में सोनिया ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी सास जनक के साथ घर पर मौजूद थी। उस दौरान दो युवक आए और उनमें से एक ने कहा कि वे कोरियर देने आए हैं। जब सोनिया ने गेट खोला तो आरोपित जबरदस्ती घर में घुस गए और दोनों को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

प्लाट अलाटमेंट के नाम पर धोखाधड़ी पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, हिसार:

न्यू साकेत एक्सटेंशन निवासी सुरेंद्र सिंह ने नरेंद्र और बजराज शर्मा पर प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले में आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आजाद नगर में वर्ष 1991 में उसने एक प्लाट खरीदा था। दि जनसेवा को-ऑपरेटिव हाउस बिल्डिग लिमिटेड कार्यालय को इस प्लॉट की पूरी पेमेंट 60 हजार रुपये नकद देने के बाद सोसाइटी की तरफ से 15 नवंबर 1991 को उसे ये प्लाट अलाट कर दिया गया था। अब उसे पता चला कि मिश्रीलाल ने दि जनसेवा को-ऑपरेटिव हाउस बिल्डिग सोसाइटी लिमिटेड से न्यू आजाद नगर कालोनी के एक प्लॉट का अलॉटमेंट सर्टिफिकेट जारी करवा रखा है। आरोपित ने उसके प्लाट का नंबर भी फर्जी तरीके से जुड़वा रखा है, जबकि उसने अपना प्लाट आज तक किसी को भी नहीं बेचा।

chat bot
आपका साथी