अग्रोहा मेडिकल में ब्लैक फंगस हिसार के मरीज सहित दो की मौत, नौ मरीजों की सर्जरी कर फंगस को निकाला बाहर

संवाद सहयोगी अग्रोहा मेडिकल में ब्लैक फंगस से संक्रमित नौ मरीजों की सर्जरी कर फंगस को ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:25 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:25 AM (IST)
अग्रोहा मेडिकल में ब्लैक फंगस हिसार के मरीज सहित दो की मौत, नौ मरीजों की सर्जरी कर फंगस को निकाला बाहर
अग्रोहा मेडिकल में ब्लैक फंगस हिसार के मरीज सहित दो की मौत, नौ मरीजों की सर्जरी कर फंगस को निकाला बाहर

संवाद सहयोगी अग्रोहा : मेडिकल में ब्लैक फंगस से संक्रमित नौ मरीजों की सर्जरी कर फंगस को निकाला गया। अग्रोहा मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. अनूप ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार को उपचाराधीन मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण अधिक फैलने से नौ मरीजों की सर्जरी की गई। जिनमें डा. बंसीलाल व डा. कनुप्रिया द्वारा दो मरीजों के जबड़े की सर्जरी की गई। वहीं डा. प्रवीण रेवड़ी के निर्देशन में एक मरीज के आंखों की सर्जरी और इएनटी चिकित्सकों द्वारा दो मरीजों की सर्जरी कर फंगस को निकाला गया। चार मरीजों की आंख तक पहुंच चुके फंगस को रोकने के लिए एंटी फंगल इंजेक्शन दिए गए। डा. ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार को ब्लैक फंगस के छह नए मरीज जिनमें जिले के चार और पंजाब के फाजिल्का व मानसा से दो मरीजों को वार्ड में उपचार के लिए दाखिल किया गया। वहीं, ब्लैक फंगस के संक्रमण के कारण हिसार व राजस्थान के चुरू के दो मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ब्लैक फंगस के संक्रमण से पीड़ित छह मरीजों को ठीक होने के बाद वार्ड से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। डा. अनूप ग्रोवर ने बताया कि मेडिकल कालेज में शुक्रवार सांय तक ब्लैक फंगस के 74 मरीज उपचाराधीन रहे।

chat bot
आपका साथी