ट्यूबवेल से इंजन चोरी करने के आरोप में दो और गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक हांसी नीतिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 07:09 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 07:09 AM (IST)
ट्यूबवेल से इंजन चोरी करने के आरोप में दो और गिरफ्तार
ट्यूबवेल से इंजन चोरी करने के आरोप में दो और गिरफ्तार

संस,नारनौंद : पुलिस अधीक्षक हांसी नीतिका गहलोत के दिशा निर्देशानुसार व चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए नारनौंद थाना के अंतर्गत आने वाली मिर्चपुर पुलिस चौकी ने दो ओर युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान वीरेंद्र उर्फ बिदर निवासी काबरछा जिला जींद, आमिर खान निवासी निडानी के रूप में हुई जिनको न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और इंजन कहां कहां चोरी किए हैं। ये पूछताछ की जाएगी। प्रदीप निवासी निडानी, मोनू निवासी •ाुल्हेड़ा खेड़ा हाल निवासी निडानी, सुरेंद्र निवासी कोथ खुर्द के कब्जे से पुलिस ने रिमांड के दौरान विभिन्न इलाकों से चोरी हुए दस ट्यूबल इंजन, तीन पंखे व एक मोटर पानी की बरामद कर ली गई है। व ओर भी चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।

जमीनी विवाद में घर में घुसकर मां-बेटे से मारपीट के बाद महिला से की छेड़छाड़

जागरण संवाददाता, हिसार:

शहर निवासी एक युवक ने कई लोगों पर उससे और उसकी माता से मारपीट और उसकी माता से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले में आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई और भाभी उसके पिता के कहने सुनने से बाहर है। आरोप है कि उसके भाई और भाभी ने उनके प्लाट और आभूषण लिए हुए हैं। उसके पिता तीन भाई हैं और 2013 में उसके दादा ने अपनी जमीन एक करोड़ पांच लाख रुपये और दो प्लाट बेचे थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसमें से उन्हें कोई राशि नहीं दी गई। इस धोखाधड़ी में एक गांव निवासी व्यक्ति भी शामिल है। इस मामले की जानकारी एक महीने पहले उसके पिता ने पुलिस को दी थी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उस मामले में पुलिस की ओर से समझौता करने को कह दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि वीरवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी माता के साथ घर पर था। उस दौरान आरोपित उसके घर में घुस गए और तोड़फोड़ की। दोनों से मारपीट कर उसकी माता से छेड़छाड़ की। पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने उन्हें खेत में न आने देने और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी