फतेहाबाद में 14 साल के नाबालिग सहित ब्लैक फंगस से दो की गई जान, एक मिला नया केस

कोरोना की मृत्यु दर की तरह ब्लैक फंगस के मरीज की भी मौत हो रही है। जिले में अब तक 15 लोगों की मौत भी हुई है। जिले में इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 22 हो गया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:58 PM (IST)
फतेहाबाद में 14 साल के नाबालिग सहित ब्लैक फंगस से दो की गई जान, एक मिला नया केस
फतेहाबाद में ब्‍लैक फंगस का प्रकोप अभी भी बना हुआ है और मौतें हो रही हैं

फतेहाबाद, जेएनएन। फतेहाबाद जिले में कोरोना पर तो ब्रेक लगी है। लेकिन ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जो रहे है। शनिवार को 14 साल के नाबालिग सहित ब्लैक फंगस से दो की मौत हो गई। इसके अलावा ब्लैक फंगस का एक मरीज मिला है। वहीं एक आशंकित मिला है। दोनों मरीजों का इलाज अग्रोहा मेडिकल कालेज में चल रहा है। गांव नंगल निवासी 14 साल के युवक की मौत ब्लैक फंगस से हुई है। बताया जा रहा है कि उसे कोरोना हुआ था और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिले में यह पहली ऐसी मौत है जब किसी नाबालिग की मौत हुई है।

इसके अलावा फतेहाबाद शहर के सतीश कालोनी निवासी 55 साल के व्यक्ति की मौत ब्लैक फंगस से हुई है। महिला भी कोरोना से पीड़ित थी और पिछले दिनों ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी। जिले में पिछले दो दिनों में ब्लैक फंगस से तीन की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। कोरोना की मृत्यु दर की तरह ब्लैक फंगस के मरीज की भी मौत हो रही है। जिले में अब तक 15 लोगों की मौत भी हुई है। जिले में इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 22 हो गया है। जिले में अब अग्रोहा मेडिकल कालेज में 11 मरीज भर्ती है।

ब्लैक फंगस के ये दिखते है लक्षण

-भूख कम लगना।

-आंखों में सूजन आना।

-मुंह पर काले या लाल रंग के धब्बे होना।

-सिर दर्द होना।

-चक्कर आना।

-नाक से खून आना

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

फतेहाबाद से इनपुट

::::इन आंकड़ों पर डाले नजर :::::

शनिवार को ब्लैक फंगस मरीज की हुई पुष्टि : 1

शनिवार को ब्लैक फंगस आशंकित मरीज मिले : 1

जिले में अब तक ब्लैक फंगस के मिले मरीज : 48

जिले में अब तक ब्लैक फंगस की हुई पुष्टि : 33

जिले में ब्लैक फंगस से अब तक हुई मौत : 15

शनिवार को जिले में ब्लैक फंगस से मौत : 2

अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज : 11

प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज : 0

जिले में ब्लैक फंगस से मरीज हुए ठीक : 22

-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --

जिले में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा एक ब्लैक फंगस मरीज की पुष्टि हुई है। ऐसे में लोगों से अपील है कि इस बीमारी को हलके में ना ले। जितनी जल्दी हो डाक्टर के पास जाए। लक्षण नजर आते है हमें डाक्टर से सलाह लेनी है। अगर ऐसा करेंगे तो हम खुद को बचा लेंगे।

डा. वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी