राजकीय कालेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता शुरू

संवाद सहयोगी हांसी राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 01:22 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:18 AM (IST)
राजकीय कालेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता शुरू
राजकीय कालेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता शुरू

संवाद सहयोगी, हांसी : राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार द्वारा दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता शुरू की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय नारनौंद के प्राचार्य देवेन्द्र लाठर द्वारा किया गया। देवेंद्र लाठर ने खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष की कुल 12 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चीफ ओरबिटर राजीव अहलावत, फतेहाबाद तथा चंदल चावला, कोमल दहिया, जयप्रकाश ने निर्णायक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्रैस सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 24 अक्टूबर को अंतर विश्वविद्यालय शतरंज टीम का चयन किया जाएगा जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या सविता मान ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता का आयोजन आर्गेनाइजिग सेक्रेटरी रजनी सैनी खेल प्रभारी द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी