करंट लगने से शहर में दो गाय की मौत

शहर में दो अलग अलग स्थानों पर बिजली के खंभे के कारण दो गायों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:18 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:18 AM (IST)
करंट लगने से शहर में दो गाय की मौत
करंट लगने से शहर में दो गाय की मौत

फोटो 59

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर में दो अलग अलग स्थानों पर बिजली के खंभे के कारण करंट लगने से दो गाय की मौत हो गई। करंट लगने की एक घटना डीसी कालोनी में घटी जबकि दूरी गाय की मौत वार्ड-9 स्थित गवर्नमेंट कालोनी में हुई। गौसेवा हेल्पलाइन समिति के संचालक सीता राम सिगल ने इन घटनाओं के लिए बिजली निगम के अफसरों को दोषी ठकराया। उन्होंने कहा बिजली निगम का इतना बड़ा तंत्र होने के बावजूद तारों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है

। यहीं कारण है कि कई बार करंट लगने से कई गाय अपनी जान गंवा चुकी है।

गौसेवा हेल्पलाइन समिति हिसार के संचालक सीताराम ने कहा यह हादसा कालोनी में देवता स्वीट्स के नजदीक बिजली खंबे में करंट आने से हुआ । गाय की मौके पर ही मौत हो गईुरसरुक्षा के लिए कॉलोनी वासियों ने आम जनता के बचाव के लिए चारों तरफ से ट्रैफिक को रोकना पड़ा तथा बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुला कर बिजली बंद करवाई ।

------------

इन स्थानों पर पूर्व में कई गाय की हो चुकी है मौत

सिगल ने बताया कि एक दिन पूर्व ही अग्रसेन कालोनी में करंट से गाय मर गई थी। इससे पूर्व कृष्णा नगर, ऑटो मार्केट, मिल गेट, ऋषि नगर , रामपुरा मोहल्ला व सेक्टरों सहित कई जगह बिजली करंट से अनेक गायों की मौत हो चुकी है लेकिन बिजली निगम के जिम्मेदार अफसर समाधान के नाम पर दूरी बनाए हुए है। उनकी कार्यप्रणाली से ऐसा प्रतीत हो रहा है शायद वे किसी बड़े हादसे का इंतजार है । मेरी प्रशासन ओर सरकार से मांग है कि बिजली लाइन की व्यवस्था उचित करवाए ताकि करंट से गाय मरने का यह सिलसिला थम सकें।

------------

पार्षद जयप्रकाश के वार्ड में गवर्नमेंट कालोनी मार्ग पर भी सायं को करंट लगने से गाय की मौत हो गई। जयप्रकाश ने बताया कि मिर्जापुर रोड पर भी खंभे में करंट की जानकारी मिली थी। जिसे बाद में दुरुस्त कर दिया गया था। प्रशासन से मांग है कि बिजली की उचित व्यवस्था करवाए ताकि लोगों की सुरक्षा रहे।

chat bot
आपका साथी