धोखाधड़ी से कार बेचने के मामले में दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी नारनौंद वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम ने धोखाधड़ी से गाड़ी बेच कर बीमा व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 05:27 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:15 AM (IST)
धोखाधड़ी से कार बेचने के मामले में दो गिरफ्तार
धोखाधड़ी से कार बेचने के मामले में दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, नारनौंद : वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम ने धोखाधड़ी से गाड़ी बेच कर बीमा वसूल करने के मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक बिट्स गाड़ी को कब्जे में लेकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थुराना निवासी रविन्द्र पुत्र राम कुमार ने 3 मार्च 2019 को गाड़ी की चोरी का झूठा मुकदमा सिटी थाना नरवाना में दर्ज करवा दिया कि उसकी गाड़ी नरवाना से चोरी हो गई और गाड़ी को कहीं छिपा के रखा लिया और बीमा क्लेम लेने के बाद चार लाख में गाड़ी राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी थुराना को बेच दी। वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम को मुखबिर ने बताया कि एक गाड़ी चोरी की है और उस पर नंबर प्लेट बदलकर लगा रखी है। थोड़ी ही देर में पाली की तरफ से आएगी। वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम ने थुराना गांव के पास पाली रोड पर तुरंत नाकाबंदी कर गाड़ी को रोककर तलाशी ली। गाड़ी में सवार दोनों युवक थुराना निवासी राहुल व रविन्द्र उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया और गहनता से पूछताछ की गई ओर तलाशी के दौरान गाड़ी से 24 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को 24 बोतल शराब देशी सहित गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी