सुरेवाला चौक पर लाइट ना होने के चलते हो रही है दुर्घटनाएं

संवाद सहयोगी उकलाना स्थानीय सूर्य वाला चौक पर लाइटों की कोई व्यवस्था ना होने के कारण ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:37 PM (IST)
सुरेवाला चौक पर लाइट ना होने के चलते हो रही है दुर्घटनाएं
सुरेवाला चौक पर लाइट ना होने के चलते हो रही है दुर्घटनाएं

संवाद सहयोगी, उकलाना : स्थानीय सूर्य वाला चौक पर लाइटों की कोई व्यवस्था ना होने के कारण हर रोज यहां दुर्घटनाएं होती रहती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सूर्य वाला चौक से हर रोज दिन व रात हजारों वाहन गुजरते हैं। परंतु रात्रि को रोशनी की कोई समुचित व्यवस्था ना होने के चलते वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं सुरेवाला चौक मुख्यता हरियाणा को राजस्थान हिमाचल जम्मू और पंजाब से जोड़ता है। इसके अलावा यहां रोड पर कोई स्पीड ब्रेकर भी नहीं बनाए गए हैं जिसके कारण वाहन चालक अक्सर तेजी से बाहर लाते हैं और कई बार क्योंकि चारदीवारी से टकरा जाते हैं या फिर गति पर नियंत्रण न होने के चलते पलट जाते हैं जिससे जहां वाहनों को नुकसान होता है वहीं कई बार रोड भी जाम हो जाता है पिछले दिनों ही यहां एक टैंकर बिजली के पोल को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था वही एक खतरों से भरा ट्रक भी पलट गया था जिसके चलते पूरा दिन एक तरफ का रोड जाम रहा था उकलाना बस स्टैंड पर कई बार बसें अंदर नहीं आ पाती और सूर्य वाला चौक से ही निकल जाती है। ऐसे में सूर्य वाला चौक पर उकलाना बस स्टैंड से ज्यादा रौनक रहती है। रात्रि में लाइट की व्यवस्था ना होने के चलते अक्षर जहां यात्रियों को अंधेरे में डर लगता है मैं ही कुछ आपराधिक घटनाएं होने का भी अंदेशा रहता है नागरिकों ने जिला प्रशासन से सूर्य वाला चौक पर पूरी लाइट व्यवस्था करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी