बारिश के बाद टूटे पेड़, रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम फेल होने से सड़कें पानी से लबालब

संवाद सहयोगी हांसी पश्चिम विक्षोभ के चलते शनिवार रात आई बारिश के बाद शहर की सड़कें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:25 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:25 AM (IST)
बारिश के बाद टूटे पेड़, रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम फेल होने से सड़कें पानी से लबालब
बारिश के बाद टूटे पेड़, रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम फेल होने से सड़कें पानी से लबालब

संवाद सहयोगी, हांसी: पश्चिम विक्षोभ के चलते शनिवार रात आई बारिश के बाद शहर की सड़कें हर बार की तरह इस बार भी बरसाती पानी से लबालब हो गईं। कुछ इलाके तो पूरी तरह तालाब में तब्दील नजर आए। बारिश से पूर्व चली तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी टूटकर गिर गए। पूरी रात बादल झमाझम बरसे व बिजली कड़की। बीते कुछ दिनों से तापमान तेज रफ्तार से बढ़ रहा था। पारा 47 डिग्री को पार जाने से लोग परेशान हो चुके थे। शनिवार शाम को बादल आसमान में छा गए व गरम हवाओं की तासीर भी बदलकर सुहानी हो गई। हालांकि बारिश कुछ परेशानियों को लेकर भी आई। कई इलाकों में बिजली के पोल टूट गए व सड़कों पर पेड़ टूटकर गिरने से आवागमन बाधित हो गया। शहर के कई इलाकों में बारिश के पानी की रविवार तक निकासी नहीं हो पाई। यत्ती नगर में डिस्पोजल होने के बावजूद पानी की निकासी नहीं हुई। इसके अलावा श्री श्याम बाबा मंदिर के सामने बरसाती पानी के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम स्थापित किया गया है। लेकिन बारिश का पानी सड़क पर कई दिनों तक जमा रहता है। रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम पहली बारिश के मौसम में ही जवाब दे गए। बीते वर्ष शहर के कई इलाकों में ये सिस्टम लगाए गए थे ताकि बारिश के पानी की निकासी हो सके साथ ग्राउंड वाटर का लेवल बढ़े।

chat bot
आपका साथी