केएमपी एक्सप्रेस वे का सफर हुआ महंगा, तीन फीसद बढ़ाया गया टोल शुल्क

कुंडली मानेसर पलवल केएमपी पर सफर करने के लिए चालकों को अब और भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) की ओर से एक अप्रैल से एक्सप्रेस वे पर तीन फीसद टोल शुल्क बढ़ा दिया है। विकास निगम

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 05:31 PM (IST)
केएमपी एक्सप्रेस वे का सफर हुआ महंगा,  तीन फीसद बढ़ाया गया टोल शुल्क
आंदोलनकारियों ने केएमपी के टोल प्लाजा कर रखे हैं फ्री, बढ़ी हुई राशि से शुरू होगी टोल शुल्क की वसूली

बहादुरगढ़, जेएनएन। कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहन चालकों का सफर अब और भी महंगा हो गया है। केएमपी पर सफर करने के लिए चालकों को अब और भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) की ओर से एक अप्रैल से एक्सप्रेस वे पर तीन फीसद टोल शुल्क बढ़ा दिया है। फिलहाल केएमपी पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन की वजह से टोल शुल्क की वसूली बंद है। ऐसे में यहां के टोल प्लाजा पर जब भी टोल शुल्क की वसूली शुरू होगी, वह नए रेट के आधार पर ही होगी। टोल प्लाजा के सिस्टम में नए रेट अपडेट किए जा रहे हैं। प्लाजा पर लगे बोर्डों पर भी नए रेट जल्द ही चस्पा कर दिए जाएंगे।

केएमपी भी जल्द शुरू होगा फास्टैग सिस्टम

केएमपी एक्सप्रेस वे पर भी अब फास्टैग सिस्टम जल्द ही लागू हो जाएगा। यहां के सभी 11 टोल प्लाजा पर फास्टैग सिस्टम लगाने की प्रकिया एचएसआइआइडीसी की ओर से की जा रही है। करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये की राशि इस प्रक्रिया पर खर्च की जाएगी। फिलहाल केएमपी के सभी टोल प्लाजा पर इंट्री व एग्जिट की 50 फीसद लेन पर यह सिस्टम चालू होगा। बाद में इसे सभी लेन में अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। केएमपी पर हर रोज करीब 40 हजार वाहन आवागमन करते हैं। मगर आंदोलन के कारण यहां से वाहनों का आवागमन कम है। यहां से प्रतिदिन करीब 68 लाख रुपये का राजस्व मिलता था। 19 नवंबर 2018 को केएमपी का उद्घाटन हुआ था और 12 दिसंबर 2018 से केएमपी पर टोल कलेक्शन किया जा रह

केएमपी पर ये हैं टोल प्लाजा

- कुंडली

- खरखौदा

- मांडौठी

- बादली

- फर्रुखनगर

- पटौदी

- मानेसर

- पंचगांव

- तावडू

- सोहना

- पलवल

वाहन पुराना रेट नया रेट

कार, वैन, जीप 1.42 1.46

हल्के व्यवसायिक वाहन 2.29 2.36

ट्रक व बस 4.81 4.96

मल्टी एक्सल वाहन 5.25 5.41

चार से छह एक्सल 7.55 7.77

सात और ज्यादा एक्सल 9.19 9.46

नोट: रेट रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से हैं।

 ...केएमपी पर टोल रेट बढ़ा दिया गया है। नए रेट एक अप्रैल से 31 मार्च 2022 तक प्रभावी होंगे। फिलहाल आंदोलन के कारण केएमपी के टोल प्लाजा पर टोल शुल्क नहीं वसूला जा रहा है। ऐसे में जब भी टोल शुल्क की वसूली शुरू होगी, तब नए रेट के आधार पर वाहन चालकों से टोल शुल्क लिया जाएगा।

-- -- प्रेम रोहिल्ला, वरिष्ठ प्रबंधक, एचएसआइआइडीसी।

chat bot
आपका साथी