आज से चली खुशियों की ट्रेन, बिना रिजर्वेशन सामान्य टिकट लेकर रवाना हुए लोग

जागरण संवाददाता हिसार कोविड -19 के कारण रेलवे की ओर से रिजर्वेशन के साथ ही ट्रेन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:25 AM (IST)
आज से चली खुशियों की ट्रेन, बिना रिजर्वेशन सामान्य टिकट लेकर रवाना हुए लोग
आज से चली खुशियों की ट्रेन, बिना रिजर्वेशन सामान्य टिकट लेकर रवाना हुए लोग

जागरण संवाददाता, हिसार : कोविड -19 के कारण रेलवे की ओर से रिजर्वेशन के साथ ही ट्रेनों में आवाजाही की इजाजत थी। आज से बीकानेर मंडल ने आठ साधारण किराये वाली डेमू कोच युक्त ट्रेनें चलाई। इन ट्रेनों में हिसार को तीन ट्रेन मिली हैं। खास बात यह है कि यह तीनों ही ट्रेनें हिसार से चलीं। बिना रिजर्वेशन के यात्रियों ने जरनल टिकट लेकर यात्रा की। इनमें अधिकतर यात्री गरीब परिवारों से थे जो मेहनत मजदूरी करते हैं। सबसे ज्यादा परिवार राजस्थान के रहने वाले हैं। यह परिवार इतने गरीब हैं कि बस का किराया भरकर या रिजर्वेशन के जरिये यात्रा नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में जब ट्रेन चलीं तो इनके चेहरे खिले हुए थे और घर जाने की खुशी दिख रही थी। हिसार से जयपुर के लिए आज एक ट्रेन रवाना हुई। अगले दो दिनों में दो और डेमू ट्रेनें रोजाना चलेंगी। हिसार से जयपुर ट्रेन में पहले दिन स्टाफ सहित 50 यात्री गए। सभी ने शारीरिक दूरी का पालन किया।

हिसार से जयपुर रवाना हुई ट्रेन

09791-09792 जयपुर-हिसार- जयपुर अनारक्षित 12 डेमू कोच युक्त रेल सेवा आज से शुरू हुई। यह ट्रेन जयपुर से सुबह 5.15 बजे रवाना होकर हिसार सोमवार को दोपहर 1.40 बजे पहुंची। वापसी में यह ट्रेन हिसार से दोपहर 2.20 बजे 12 डेमू कोच के साथ ही रवाना हुई यह ट्रेन जयपुर रात 11.55 बजे पहुंची। ये रेलसेवा दौसा, बांदीकुई, गुना, खैरथल, अलवर, रेवाड़ी, चरखीदादरी, भिवानी, हांसी मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।

आज और कल ये ट्रेन चलेगी

04898-04897 हिसार- बीकानेर-हिसार अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त रेल सेवा 2 मार्च मंगलवार से हिसार से रात 2.50 बजे रवाना होकर बीकानेर सुबह 09.20 बजे पहुंचेगी। 2 मार्च से आगामी आदेश बीकानेर से शाम 6.30 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर हिसार रात 12.50 बजे पहुंचेगी। ये रेल सेवा डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, सिवानी मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी। इसी तरह 04891-04892 डेगाना- हिसार-डेगाना अनारक्षित 8 डेमू कोच युक्त रेल सेवा 3 मार्च से हिसार से सुबह 6.30 बजे 12 डेमू कोच युक्त रवाना होकर डेगाना दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, सिवानी मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी।

chat bot
आपका साथी