Accident in jhajjar: झज्‍जर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत, पसरा मातम

सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है। पहली घटना गांव खेड़ा थ्रू व बहु गांव के बीच में दो मोटरसाइकिलों के बीच हुईं। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है और एक मासूम बच्ची को चोटें आई है। दूसरी घटना गांव छुछकवास के नजदीक के क्षेत्र में हुईं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 01:27 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 01:27 PM (IST)
Accident in jhajjar: झज्‍जर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत, पसरा मातम
झज्‍जर में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग व एक की व्‍यक्ति की अन्‍य हादसे में मौत हो गई

जागरण संवाददाता, झज्जर : झज्‍जर में दो दर्दनाक हादसे सामने आए हैं। दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है। पहली घटना गांव खेड़ा थ्रू व बहु गांव के बीच में दो मोटरसाइकिलों के बीच हुईं। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है और एक मासूम बच्ची को चोटें आई है। दूसरी, घटना गांव छुछकवास के नजदीक के क्षेत्र में हुईं। जहां पर मोटरसाइकिल के ट्रक की चपेट में आने से चालक की मौत हो गई।दोनों मामलों में पुलिस के स्तर पर जांच की जा रही हैं।

बताते है कि गांव खेड़ा थ्रू व बहु के बीच में हुई दो मोटरसाइकिल की टक्कर में नया गांव निवासी करीब 31 वर्षीय सुरेश व 50 वर्षीय कृष्ण के अलावा महेंद्र गढ़ के बवाना गांव निवासी सुरेंद्र की मौत हो गई है। पता चला है कि सुरेंद्र अपनी करीब सात वर्षीय बेटी कशीश के साथ अपनी ससुराल अकेहड़ी गांव में आ रहा था। बीच रास्ते में दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर के चलते यह हादसा हुआ है। घटना में बेटी कशीश को भी चोटें आई है। मृतकों के स्वजन सिविल अस्पताल में पहुंचे हुए हैं। पुलिस के स्तर पर बयान लेकर कार्रवाई की जा रही है।

एक अन्य घटना में दिल्ली के द्वारका निवासी 59 वर्षीय प्रमोद की गांव छूछकवास के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रमोद दादरी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में छूछकवास के पास ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से आई चोटों के चलते उसकी मौत हुई है। झज्‍जर और बहादुरगढ़ एरिया में भारी वाहन चलने के कारण हादसों की संख्‍या हमेशा ज्‍यादा रहती है और हादसे होते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी