भिवानी में भीषण हादसा, कई पलटे खाकर पेड़ से टकराई कार, हिसार के दंपती की मौत, बेटा घायल

भिवानी के ढिगावा मंडी में भीषण हादसा हुआ। हिसार का परिवार जयपुर जा रहा था। लोहारू-सिवानी स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार के चलते संतुलन बिगड़ गया। कार कई पलटे खाकर पेड़ में जा घुसी। कार में सवार वृद्ध दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:42 PM (IST)
भिवानी में भीषण हादसा, कई पलटे खाकर पेड़ से टकराई कार, हिसार के दंपती की मौत, बेटा घायल
भिवानी में हादसाग्रस्त कार। स्पीड ज्यादा होने के कारण संतुलन बिगड़ा।

जागरण संवाददाता, ढिगावा मंडी (भिवानी)। भिवानी में भीषण हादसा हुआ। हिसार से जयपुर जा रही कार लोहारू-सिवानी स्टेट हाईवे पर हादसे की शिकार हो गई। गांव खरकड़ी और सिंघानी के बीच हादसा हुआ। कार तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से कार पलट गई। इसके बाद कार सड़क किनारे लगे पेड़ों से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई। वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को लोहारू हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां दंपती की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका इलाज कर रहा है। बताया जा रहा है कि हिसार के प्रेम नगर निवासी अनुराग गुप्ता, उनकी पत्नी शालू गुप्ता और बेटा कान्हा हिसार से जयपुर जा रहे थे। कार को उनका बेटा कान्हा चला रहा था। कार जब लोहारू-सिवानी स्टेट हाईवे रोड पर गांव खरकड़ी और सिंघानी के बीच पहुंची तो संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार कार कई पलटे खाते हुए पेड़ से जा टकराई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार में सवार महिला की पेड़ से जाकर टक्कर लगी। हादसे में अनुराग गुप्ता और उनकी पत्नी शालू गुप्ता की मौत हो गई। वहीं, उनका बेटा कान्हा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस हादसे में मृत महिला शालू गुप्ता की उम्र करीब 50 साल है। उनके पति अनुराग गुप्ता की उम्र करीब 54 साल बताई जा रही है। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहा उनका बेटा कान्हा गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही लोहारू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार तीनों घायलों को लोहारू सीएचसी में पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी