राजगुरु मार्केट के व्यापारी एसोसिएशन ने एसएचओ से चार पुलिसकर्मी तैनाती की कि मांग

जागरण संवाददाता हिसार राजगुरु मार्केट में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। चोरी की बढ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:33 PM (IST)
राजगुरु मार्केट के व्यापारी एसोसिएशन ने एसएचओ से चार पुलिसकर्मी तैनाती की कि मांग
राजगुरु मार्केट के व्यापारी एसोसिएशन ने एसएचओ से चार पुलिसकर्मी तैनाती की कि मांग

जागरण संवाददाता, हिसार : राजगुरु मार्केट में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से सहमे व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। मंगलवार को राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष टीनू आहुजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने बैठक की। इस दौरान राजगुरु मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सहित दूसरी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने मार्केट में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर बातचीत कर फैसला लिया कि एसएचओ से मार्केट में सुरक्षा कर्मी तैनाती की मांग की गई। प्रधान सुभाष टीनू आहुजा ने कहा कि हमने एसएचओ से मांग की है कि मार्केट में चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए दो महिला और दो पुरुष पुलिस कर्मी तैनात किए जाए। ताकि मार्केट में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। इसके अलावा मांग की गई है कि मार्केट में चोरी करने वाले चोरों को जल्द पकड़ा जाए। व्यापारियों ने मार्केट में निरीक्षण भी किया। जिसमें प्रधान सुभाष आहुजा, सुरेंद्र बजा, सुभाष मित्तल और शिव कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी