हिसार में कोरोना से 19 दिन में 19 लोगों की मौत, बेड-वेंटीलेंटर की कमी से जूझ रहे हैं मरीज

हिसार में कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 21076 पर पहुंच गई है। इनमें से 17942 स्वस्थ हुए है। एक्टिव केस बढ़कर 2779 हो गए है। रिकवरी रेट 85.3 फीसद पर है। जबकि कोरोना से अब तक 355 की मौत हो चुकी है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:21 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:21 PM (IST)
हिसार में कोरोना से 19 दिन में 19 लोगों की मौत, बेड-वेंटीलेंटर की कमी से जूझ रहे हैं मरीज
हिसार में अप्रैल महीने के 19 दिनों में कोरोना से 19 की माैत हो चुकी है।

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। कोरेाना से मौत के मामले में भी लगातार सामने आ रहे है। अप्रैल महीने के 19 दिनों में कोरोना से 19 की माैत हो चुकी है। वहीं  अप्रैल महीने में अब तक 3639 मामले सामने आ चुके है। पिछले दो दिनों में मिले एक हजार से अधिक मामलों के कारण जिले में स्थिति गंभीर हो चुकी है। वहीं बेड और वेंटीलेंटर की कमी से मरीजों को जुझना पड़ा रहा है। जिले में 24 निजी अस्पतालों में 646 बेड उपलब्ध है, जबकि एक्टिव केस 2700 से अधिक है। ऐसे में अस्पतालों में सामान्य बेड सहित, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन बेड फुल हो चुके है। जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना ग्रस्त मरीजों को उपचार के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे है।

लेकिन उन्हें कहीं दाखिल होने के लिए बैड उपलब्ध  हो रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन अधिकारी सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों से बैठक कर जिले में निजी और सरकारी अस्पतालों में बैड की संख्या बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और आईसीयू की संख्या बढ़ाने पर फैसला लेंगे। गौरतलब है कि जिले में सोमवार को काेरोना के 527 मामले मिले। जिनसे कोरोना के कुल मामले बढ़कर 21076 पर पहुंच गए हैं। इनमें से 17942 स्वस्थ हुए है। एक्टिव केस बढ़कर 2779 हो गए है। रिकवरी रेट 85.3 फीसद पर है। जबकि कोरोना से अब तक 355 की मौत हो चुकी है।

जानिए जिले में अप्रैल महीने में कितने केस आए

तिथि - संक्रमित - एक्टिव केस - रिकवरी रेट - मौत

1 अप्रैल 30 175 97.07 336

2 अप्रैल 34 191 96.98 337

3 अप्रैल 49 210 96.88 337

4 अप्रैल 45 227 96.79 337

5 अप्रैल 49 257 96.63 338

6 अप्रैल 49 284 96.48 338

7 अप्रैल 58 323 96.28 338

8 अप्रैल 135 452 95.58 339

9 अप्रैल 105 519 95.23 340

10 अप्रैल 124 601 94.81 340

11 अप्रैल 177 743 94.07 341

12 अप्रैल 180 867 93.46 341

13 अप्रैल- 161 970 92.96 342

14 अप्रैल- 221 1156 92.05 343

15 अप्रैल -379 1440 90.72 345

16 अप्रैल - 372 1737 89.37 347

17 अप्रैल - 423 2040 88.07 350

18 अप्रैल - 521 2422 86.50 352

19 अप्रैल - 527 2779 85.13 355

chat bot
आपका साथी