फतेहाबाद में 1154 हेल्थ, 1258 फ्रंट लाइन वर्करों ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज, पोर्टल बंद

फतेहाबाद में 16 मई को हेल्थ वर्करों से ही वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया था। उसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। पहले चरण में 28 दिन के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानी थी। 2412 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 12:36 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 12:36 PM (IST)
फतेहाबाद में 1154 हेल्थ, 1258 फ्रंट लाइन वर्करों ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज, पोर्टल बंद
फतेहाबाद में वैक्सीन लगवाने के लिए सबसे पहले हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर आए थे आगे, मगर फिर पीछे हटे

फतेहाबाद, जेएनएन। फ्रंटलाइन व हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगनी बंद हो गई है। जिले में 16 मई को हेल्थ वर्करों से ही वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया था। उसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। पहले चरण में 28 दिन के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानी थी। लेकिन दोनों ही वर्ग से 2412 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है। ऐसे में इनका अब पोर्टल भी बंद हो गया है। अगर कोई तय समय के अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाता है तो पोर्टल अपने आप बंद हो जाता है।

स्वास्थ्य विभाग पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है कि अगर कोरोना से बचाव करना है तो वैक्सीन की दोनों डोज लेनी अनिवार्य है। अगर दूसरी डोज नहीं ली तो पहली डोज का कोई फायदा नहीं होगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि जिन लोगों के ज्यादा दिन नहीं हुए है तो उनका पोर्टल खोलने के प्रयास किए जाएंगे। लेकिन बार बार अपील करने के बावजूद ये लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए नहीं आ रहे है।

जिले में 4737 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें से 3583 ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली। ऐसे में 1154 हेल्थ वर्कर ऐसे है जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है। कुछ ऐसे भी कर्मचारी है जिन्होंने बहुत लेट वैक्सीन लगाई है। ऐसे में उम्मीद है कि इन लोगों को वैक्सीन लग सकती है। इसके अलावा 1258 फ्रंटलाइन वर्करों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। वैक्सीन लगाने का जिक्र करे तो बुजुर्ग सबसे अधिक है। जिले में अब तक 46359 बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई है। इनमें से 37022 बुजुर्गों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी अभी बाकी है। ऐसे में जिले में वैक्सीनेशन अभियान तेज करना होगा।

कोरोना से बचाव का एक ही तरीका वैक्सीन

कोरोना से अगर बचना है तो वैक्सीन लगवानी होगी। लेकिन में पहले जिस रफ्तार से टीकाकरण हुआ वो अब थम गया है। हालांकि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन नहीं थी। लेकिन 21 जून से केंद्र सरकार फिर से बागडोर अपने हाथ में ले ली है। ऐसे में सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी। हर सेंटर पर वैक्सीन लगाने के लिए तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।

अब जाने अब लगी वैक्साीन

लाभार्थी पहली डोज दूसरी डोज कुल

हेल्थ वर्कर 4737 3583 8320

फ्रंटलाइन 2350 1092 3442

60 साल से अधिक 49678 12656 62334

45-59 साल 46359 7102 53461

18 साल से अधिक 38226 0 38226

कुल 141350 24333 165782

------वैक्सीन लगाते समय पोर्टल पर नाम व पूरी डिटेल भरी जाती है। उसके बाद मैसेज आता है कि उसे दूसरी डोज कब लेनी है। अगर तय समय के अनुसार दूसरी डोज नहीं ली जाती तो पोर्टल अपने आप बंद हो जाता है। ऐसे में सभी से अपील है कि तय समय के अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज ले ताकि आने वाले समय में कोरेाना से अपने आप को बचा सके।

डा. सुनीता सोखी, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी