आज से टीकाकरण : वैक्सीन लगवाने के 38 दिन तक एहतियात जरूरी

जागरण संवाददाता हिसार आज से कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। चार स्वास्थ्य केंद्रों पर 4

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 08:12 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 08:12 AM (IST)
आज से टीकाकरण : वैक्सीन लगवाने के 38 दिन तक एहतियात जरूरी
आज से टीकाकरण : वैक्सीन लगवाने के 38 दिन तक एहतियात जरूरी

जागरण संवाददाता, हिसार : आज से कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। चार स्वास्थ्य केंद्रों पर 400 हेल्थ वर्कर्स को कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीन की डोज दो चरणों में लगाई जाएगी। पहली डोज लगवाने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। दूसरी डोज लगवाने के एक सप्ताह बाद कोरोना से लड़ने के लिए एंटी बॉडीज शरीर में बननी शुरू हो जाएगी। कोरोना वैक्सीनेशन के करीब 38 दिन तक एहतिहात बरतने होंगे। पूणे में निर्मित स्वदेशी वैक्सीन कोविशिल्ड की 21 हजार डोज शुक्रवार को सिविल अस्पताल में पहुंच गई थी। वैक्सीन को कोविड ब्लॉक में बनाए गए पांच जिलों के सेंट्रल स्टोर और जिला सेंट्रल स्टोर में 2 से 2.8 डिग्री तापमान में रखवाई गई है। आज 400 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें महिलाओं को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी। आदमपुर सीएचसी, बरवाला सीएचसी, जिदल अस्पताल और अग्रोहा मेडिकल कालेज में बनाए केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी। ड्राई रन में बताए गए नियमों के अनुसार कोरोना नियमों के साथ वैक्सीनेटर को मरीज को वैक्सीन देनी है। वैक्सीन से तबियत बिगड़ने पर तुरंत एक अन्य रूम में मरीज को उपचार दिया जाएगा। वैक्सीन कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करने पर मैसेज आने पर लगाई जाएगी। इसके लिए चार स्टेप में आइडी दिखाना, वैक्सीन लगवाने और उसके बाद 30 मिनट निगरानी में रखना होगा।

जानिए.कोरोना वैक्सीन को लेकर महत्वपूर्ण बातें -

- कोविशिल्ड की एक शीशी में 5 एमएल की 10 डोज है।

- कंधे पर लगाई जाएगी कोविशिल्ड की 0.5 एमएल डोज।

- डोज लगने के बाद 30 मिनट निगरानी में रखा जाएगा।

- कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के 28 दिन बाद ही वैक्सीन लगेगी।

- वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन बार दूसरी डोज लगेगी।

- जिले में चार सेंटर्स पर चार वैक्सीनेटर 100-100 हेल्थ वर्कर्स को लगाएंगे कोरोना वैक्सीन।

- वैक्सीन को रीजनल सेंटर स्टोर व जिला सेंटर स्टोर में 2 से 2.8 डिग्री तापमान में रखा गया है।

- रीजनल सेंटर स्टोर आईएलआर के डी-फ्रीजर में माइनस 15 से 25 डिग्री तापमान में दवा रखने की सुविधा है।

--------------------------

इन्हें नहीं लगेगी वैक्सीन -

- 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों को

- दवाओं से एलर्जी वाले लोगों को

- गर्भवती महिलाओं को

- नवजात को दूध पिलाने वाली माताओं को

- अत्यधिक जुकाम, खांसी वाले मरीजों को

-----------------------

जिले में इतने लोगों को लगेगी वैक्सीन

प्रथम चरण - 16 हजार 300 हैल्थ केयर वर्कर्स द्वितीय चरण - 36 हजार 675 फ्रंटलाइन वर्कर्स तीसरे चरण - 50 वर्ष से अधिक आयु के 4 लाख 72 हजार लोगों और 50 वर्ष से नीचे के 18 हजार 256 लोगों को कुल - 5 लाख 43 हजार 231 लोगों

------------------------ चार स्तरों पर टीमें करेगी काम, कई विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित -

टीकाकरण अभियान में चार स्तरों पर टीमें काम करेंगी। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान को लेकर वैक्सीन में महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, खेल एवं युवा मामले विभाग, शिक्षा विभाग, शहरी विकास विभाग, राजस्व, पुलिस, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा एनआइसी से कर्मचारी सहयोग करेंगे।

---

वैक्सीन लगाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज से वैक्सीन लगनी शुरू होगी। टीका लगवाने के बाद भी काविड नियमों का पालन करना जरूरी है।

- जितेंद्र शर्मा, नोडल ऑफिसर, एनएचएम विभाग, हिसार।

chat bot
आपका साथी