हिसार में होम आइसोलेशन मरीजों का स्वास्थ्य जानने के लिए हेल्थ विभाग ने भेजे 6572 मैसेज, सिर्फ 1389 ने दिया जवाब

हिसार में दो दिन पहले जिले में 9 हजार के करीब एक्टिव मामले थे। अब कुल 7647 एक्टिव मामले है। इनमें 6668 के करीब होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे है। शहरी एरिया में 3777 के करीब और ग्रामीण एरिया में 2891 के करीब संक्रमित होम आइसोलेशन में है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:59 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:59 AM (IST)
हिसार में होम आइसोलेशन मरीजों का स्वास्थ्य जानने के लिए हेल्थ विभाग ने भेजे 6572 मैसेज, सिर्फ 1389 ने दिया जवाब
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों में से अब तक 6572 मरीजों को मोबाइल पर मैसेज भेजे गए हैं

हिसार [सुभाष चंद्र] हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ने पर एक्टिव मामले घटे है। दो दिन पहले जिले में 9 हजार के करीब एक्टिव मामले थे। अब कुल 7647 एक्टिव मामले है। इनमें 6668 के करीब होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे है। शहरी एरिया में 3777 के करीब और ग्रामीण एरिया में 2891 के करीब संक्रमित होम आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों में से अब तक 6572 मरीजों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर हैल्थ स्टेट्स जानने के प्रयास किए गए है।

लेकिन विभाग को सिर्फ 1389 संक्रमितों ने ही हैल्थ स्टेटस बारे जवाब दिया। अन्य का कोई रिप्लाई नहीं मिला। इसके बाद विभाग ने 1613 मरीजों को फोन करके उनसे हैल्थ स्टेट्स की जानकारी ली। वहीं अब तक 62 मरीज ऐसे है जिन्हें विभाग ट्रेस नहीं कर पाया। यह मरीज होम आइसोलेशन में है जिनका पता नहीं लगा है।

रिकवरी रेट में 5 फीसद का सुधार -

कोरोना के मामलों में लगातार राहत मिली है। रविवार को कोरोना के 713 नए मामले मिले थे। दो दिन पहले जिले में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मामले मिल रहे थे। अब कोरोना के कुल मामले 46937 है। वहीं 38561 स्वस्थ हुए। रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ा है। रिकवरी रेट 82.15 फीसद पर है। सिर्फ दो दिन पहले रिकवरी रेट 77.10 फीसद था। दो दिन में रिकवरी रेट 5 फीसद सुधरा है। गौरतलब है कि मार्च महीने में रिकवरी रेट 98 फीसद था। लेकिन इसके बाद लगातार संक्रमण बढ़ा और रिकवरी रेट 23 फीसद तक गिरा। हिसार का न्यूनतम रिकवरी रेट 75.10 फीसद तक पहुंच गया था। हालांकि बीते दिनों स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। इसी कारण रिकवरी रेट में अब सुधार है।

खांडा खेड़ी गांव में लगातार मिले रहे कोरोना के मामले -

जिले के गांवों में कोरोना संक्रमण के मामले लगार बढ़े है। जिला प्रशाासन के आदेशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सीएचसी के अंतर्गत आने वाले गांवों में सैंपलिंग शुरु कर दी है। बीते तीन दिनों में जिले की सीएचसी और शहरी एरिया में 18 हजार से अधिक सैंपल किए गए है। हालांकि रिपोर्ट तीसरे से चौथे दिन ही मिल रही है। रविवार को जारी रिपोर्ट में खांडा खेड़ी गांव में सर्वाधिक 24 संक्रमित मिले। इनके अलावा रावलवास खुर्द से 12, खरकड़ा से 9, सीसर से 4, रामपुरा से 5, ढाणा कलां और खुर्द से 8, तलवंडी रुक्का से 4, सिसाय कालीरावण से 10, भैणी अमीरपुर से 3 संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी