अनाज मंडी में व्यापारी ने तीन युवकों पर लगाया तीन लाख रुपये लूटने का आरोप, पुलिस को दी शिकायत

जागरण संवाददाता हिसार शहर में बीते 15 दिनों में लूट छीना झपटी की कई वारदातें हुइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:08 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:08 AM (IST)
अनाज मंडी में व्यापारी ने तीन युवकों पर लगाया तीन लाख रुपये लूटने का आरोप, पुलिस को दी शिकायत
अनाज मंडी में व्यापारी ने तीन युवकों पर लगाया तीन लाख रुपये लूटने का आरोप, पुलिस को दी शिकायत

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर में बीते 15 दिनों में लूट, छीना झपटी की कई वारदातें हुई है, ताजा मामले में शहर की अनाज मंडी के एक व्यापारी ने सोमवार शाम को तीन युवकों पर दुकान के गल्ले से तीन लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है। अनाज मंडी में 10 नंबर यादव ट्रेडिग कंपनी के मालिक अजीत सिंह ने बताया कि वह शाम 4.30 बजे अपनी दुकान पर आराम कर रहे थे, उस दौरान तीन युवक मास्क लगाकर वहां आए और दुकान के गल्ले में रखे तीन लाख रुपये लेकर भागने लगे। उस दौरान उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो हाथापाई भी हुई। जिसमें एक युवक का कुर्ता फट कर उसके हाथ में आ गया। लेकिन युवक लूटी गई रकम सहित वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जरुरी साक्ष्य जुटाकर जांच शुरु की। मामले में यादव ट्रेडिग कंपनी के मालिक अजीत सिंह ने सिटी थाना में शिकायत दी है। मामले में अनाजमंडी चौकी प्रभारी एएसआई अनूप सिंह ने बताया कि यह लूट का मामला है या झगड़े का इस बात को कंफर्म कर रहे है। उन्होंने बताया कि दुकानदार अजीत सिंह का रुपये लेकर फरार हुए युवकों से रुपयों का लेन-देन था। चौकी प्रभारी के अनुसार इन युवकों से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुकानदार ने स्वयं ही उन्हें फोन कर बुलाया था कि आकर अपना हिसाब कर जाएं। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस बीच दुकानदार ने उनसे मारपीट की। चौकी प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि रुपये लेकर फरार हुए चारों युवक सिरसा के गांव के हैं। उन्हें पूछताछ के लिए चौकी में बुलाया गया है।

chat bot
आपका साथी