3550 नशीली गोलियां व कैप्सूल सहित तीन व्यक्ति काबू

जागरण संवाददाता हिसार वाहन चोरी निरोधक टीम ने पुराना बस स्टैंड गांव बालसमंद से तीन व्यि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:59 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:59 AM (IST)
3550 नशीली गोलियां व कैप्सूल सहित तीन व्यक्ति काबू
3550 नशीली गोलियां व कैप्सूल सहित तीन व्यक्ति काबू

जागरण संवाददाता, हिसार:

वाहन चोरी निरोधक टीम ने पुराना बस स्टैंड गांव बालसमंद से तीन व्यक्तियों को 3550 नशीली गोलियां व कैप्सूल सहित काबू किया है। वाहन चोरी निरोधक टीम गस्त के दौरान गांव बालसमंद में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि तीन व्यक्ति नशीली दवाओं सहित पुराना बस स्टैंड बालसमंद पर आ रहे है। पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंचे कि पुलिस टीम को देखकर एक गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को तेजी से पीछे मुड़ने लगा जिस पर गाड़ी अचानक बंद हो गई। पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के गाड़ी में सवार व्यक्तियों को काबू कर नाम पता पूछा तो ड्राइवर ने अपना नाम जिला चुरू के साहवा निवासी कृष्ण कुमार और साथी व्यक्तियों ने अपना नाम जिला हनुमानगढ़ सेरहड़ा निवासी रवि प्रकाश सिंह उर्फ नत्थू अ और मंदीप बताया। नियमानुसार गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 800 नशे के कैप्सूल और 2750 नशे की गोलियां बरामद हुईं। बरामद गाड़ी और कुल 3550 नशे की गोलियां और कैप्सूल को कब्जे में लेकर पुलिस टीम ने सदर थाना में कृष्ण कुमार, रवि प्रकाश उर्फ नत्थू व मंदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ जारी है। आरोपितों को बुधवा को अदालत में पेश किया जाएगा। 718 किलोग्राम गांजा रखने का चौथा सह-आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर

संवाद सहयोगी, हांसी : जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए हांसी की टीम ने एक ओर आरोपी को किया है गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान मसूदपुर निवासी संजय के रूप में हुई हैं। पुलिस ने संजय को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जायेगी। इस मामले में पुलिस तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि 20 फरवरी 2021 को सीआईए स्टाफ की टीम ने 718 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया था।

chat bot
आपका साथी