कोरोना से नगर निगम के सफाईकर्मी सहित तीन की मौत, 76 नए मामले

जागरण संवाददाता हिसार जिले में वीरवार को कोरोना के मामलों में काफी राहत रही। वीरव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:21 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 06:21 AM (IST)
कोरोना से नगर निगम के सफाईकर्मी सहित तीन की मौत, 76 नए मामले
कोरोना से नगर निगम के सफाईकर्मी सहित तीन की मौत, 76 नए मामले

जागरण संवाददाता, हिसार: जिले में वीरवार को कोरोना के मामलों में काफी राहत रही। वीरवार को कोरोना के 76 मामले मिले। वहीं एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना के अब एक्टिव मामले 1660 हैं। वहीं कोरोना के कुल मामले बढ़कर 15203 हो गए हैं। वहीं 13324 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिससे कोरोना का रिकवरी रेट 87.64 पर पहुंच गया है। यह अब तक का सबसे अधिक रिकवरी रेट है। कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 219 पर पहुंच गया है। डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि हांसी में तिकोना पार्क नजदीक निवासी 45 वर्षीय अधेड़ की भारत मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हांसी में ही वाल्मीकि बस्ती निवासी 57 वर्षीय महिला की अग्रोहा मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह महिला पिछले 5-6 वर्षों से हांसी में नगर निगम में अनुबंध पर सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थी। स्वजनों के अनुसा महिला को किसी तरह का कोई कोरोना संबंधित लक्षण भी नहीं था। हांसी की एक ढाणी निवासी 63 वर्षीय वृद्ध की जेआइएमएस में उपचार के दौरान मौत हो गई।

----------------------

यहां मिले पॉजिटिव

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि जिले में वीरवार को जेएसएल मैनेजर, तलाकी गेट श्याम मंदिर नजदीक एक सफाईकर्मी, सेक्टर 13 में पेट्रोल पंप कर्मी, असिस्टेंट मैनेजर, ट्रांसपोर्ट कर्मी, ड्राइवर, वकील, अग्रोहा मेडिकल में सर्जरी में पीजी करने वाला विद्यार्थी, डिफेंस कालोनी में सरकारी शिक्षक, डीएन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, शिकापुर निवासी एनएचएम में कार्यरत एएनएम, आइडीबीआइ बैंक में दो कर्मचारी, कोविड जेल में चार कैदी सहित 7 विद्यार्थी और तीन शिक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले।

chat bot
आपका साथी