खेल के लिए मुंडवा लिया था सिर, अब हिसार की तीन पहलवान साई की जूनियर टॉप्स लिस्‍ट में चयनित

ओलिंपिक पोडियम योजना डेवलपमेंटल ग्रुप के अंतर्गत जूनियर टॉप्स खिलाड़ियों की लिस्ट में देश से आठ पहलवान चुने गए हैं। इसमें तीन हिसार के हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:36 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 12:36 PM (IST)
खेल के लिए मुंडवा लिया था सिर, अब हिसार की तीन पहलवान साई की जूनियर टॉप्स लिस्‍ट में चयनित
खेल के लिए मुंडवा लिया था सिर, अब हिसार की तीन पहलवान साई की जूनियर टॉप्स लिस्‍ट में चयनित

हिसार, जेएनएन। हर तरह के खेल में हिसार हमेशा ही आगे रहा है। अब हिसार की तीन महिला पहवानों ने नाया कीर्तिमान रचा है। खेल प्रतियोगिता में रेस्ट के दौरान मिलने वाले समय के सदुपयोग कर बेस्ट परफोर्मेंस देने के लिए अपना सिर मुंडवाने वाली हिसार की बेटियों के जूनून व जज्बे को भारतीय खेल प्राधिकरण साई ने भी सराहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना डेवलपमेंटल ग्रुप के अंतर्गत जूनियर टॉप्स खिलाड़ियों की लिस्ट में देश से आठ पहलवान चुने है जिसमें दो खिलाड़ी मंजू और ज्योति उमरा के अखाड़े से है। मंजू और ज्योति सहित अंजू भी हिसार से है लिस्ट में शामिल कुल तीन पहलवान हिसार से हैं।

इसके अलावा तिरंदाजी में हिमानी शामिल है। ये खिलाड़ी साल 2024 व 2028 में होने वाले ओलंपिक के लिए तराशे गए है। जिन्हें प्रतिमाह 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। जिससे उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा रहा है ताकि वे उससे राशि को खर्च कर बेहतर खेल तैयारी कर सके।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने टारगेट ओलिंपिक पोडियम योजना डेवलपमेंटल ग्रुप के अंतर्गत जूनियर टॉप्स खिलाड़ियों की लिस्ट में देश से 12 खेलों में 258 खिलाड़ियों की सूची तैयार की। जिसमें हिसार के कई खेलों में खिलाड़ी शामिल है। कोच संजय मलिक ने बताया कि एशियन पब्लिक स्पोर्ट स्कूल की खिलाड़ी मंजू और ज्योति ने नेशनल में बेस्ट प्रफार्मेंस दी है।

टॉप्स जूनियर की लिस्ट में ये खिलाड़ी शामिल

पहलवान मंजू कुमारी :

- वर्ल्ड टॉप तीसरी रैंकर

- 20 बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ले चुकी है भाग

- प्रो रेसलिंग में स्वर्ण पदक विजेता।

- अंडर-23 सीनियर एशिया चैंपियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक

- सीनियर कॉमनवेल्थ में स्वर्ण

- सीनियर कॉमनवेल्थ स्वर्ण और जूनियन वर्ल्ड में पदक विजेता।

तीरंदाज हिमानी मलिक

यूथ ओलंपिक

वर्ल्ड चैपियनशिप

एशियन साउथ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता

पहलवान ज्योति

- अंडर 23 एशिया चैंपियनशिप 2019 में ब्रॉन्ज

- ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गोल्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप फोर्थ

chat bot
आपका साथी