नारनौंद की अनाज मंडी में तिरपाल की कमी के चलते भीग रहा हजारों क्विंटल गेहूं

संवाद सहयोगीनारनौंद स्थानीय अनाज मंडी में गेहूं की आवक इस कदर आई हुई है कि मंडी म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:15 PM (IST)
नारनौंद की अनाज मंडी में तिरपाल की कमी के चलते भीग रहा हजारों क्विंटल गेहूं
नारनौंद की अनाज मंडी में तिरपाल की कमी के चलते भीग रहा हजारों क्विंटल गेहूं

संवाद सहयोगी,नारनौंद : स्थानीय अनाज मंडी में गेहूं की आवक इस कदर आई हुई है कि मंडी में पांव रखने की भी जगह नहीं। जहां देखें वहीं गेहूं के ढेर नजर आ रहे हैं। उनमें से जो गेहूं खुले में पड़ी हुई हैं वो बारिश में भीग कर खराब हो सकती है। इस बारे में नारनौंद अनाज मंडी के सचिव राहुल कुण्डू ने बताया कि अपनी तरफ से तिरपाल की पूरी व्यवस्था की जा रही है। इसके उपरांत अगर किसी भी आढ़ती की तिरपाल की वजह से गेहूं भीगकर खराब हुई तो उनके चालान काटे जाएंगे। नारनौंद अनाज मण्डी में आज 627925 क्विंटल गेहूं आई उसमें से 4 लाख 90 हजार क्विंटल की खरीद की गई। जिसमें से 21707 क्विंटल आई। जिसमें से खरीद हुई 20 हजार क्विंटल तथा 25 हजार क्विंटल का उठान किया गया। वहीं थुराना बिक्री केंद्र पर 6090 क्विंटल आई। उसमें से 9540 क्विंटल की खरीद हुई तथा 2765 क्विंटल का उठान किया गया। लोहारी राघो बिक्री केंद्र पर 20849 क्विंटल गेहूं आई। उसमें से 19179 क्विंटल खरीदी गई तथा 7282 क्विंटल का उठान किया गया। इसके अतिरिक्त खेड़ी जालब बिक्री केंद्र पर 18600 क्विंटल आई। उसमें से खरीद एजेंसी के न पहुंच पाने के कारण कोई खरीद नहीं हो पाई। उसमें से 8 हजार किवंटल का उठान किया गया।

chat bot
आपका साथी