कोरोना की तीसरी लहर रोकने को ग्रामीण एरिया में होगी अधिक सैंपलिग

एसीएस ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत अधिकारियों को दिए निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 08:14 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 08:14 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर रोकने को ग्रामीण एरिया में होगी अधिक सैंपलिग
कोरोना की तीसरी लहर रोकने को ग्रामीण एरिया में होगी अधिक सैंपलिग

फोटो : 33

- एसीएस ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता, हिसार : स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिला उपायुक्तों को वैक्सीनेशन अभियान में ओर तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज प्राथमिकता देते हुए हुए इसके लिए अलग से शिविर आयोजित किए जाएं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव बुधवार को प्रबंधों को लेकर जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, सिविल सर्जनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने के कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैंपलिग करने वाली टीमों की संख्या बढ़ाई जाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए स्कूली विद्यार्थियों,अध्यापकों, दूध वाले, रेहड़ी वाले, वाहन चालकों की ज्यादा से ज्यादा सैंपलिग की जाए। उन्होंने कहा कि सैंपलिग करने से ही यह पता चलेगा कि कोरोना वायरस किस क्षेत्र में ज्यादा फैल रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त सैंपलिग के कार्य पर निगरानी रखने के साथ-साथ इसकी समीक्षा भी करते रहे। उन्होंने कोविड-19 के ²ष्टिगत आक्सीजन प्लांट, आक्सीजन कंसटेटर, वेंटिलेटर, बैड, मेडिसिन इत्यादि की उपलब्धता के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता बारे किए जा रहे प्रबंधों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वयं जाकर जायजा लें। उन्होंने बैठक के दौरान टीबी,मलेरिया, डेंगू सहित विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए बारे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की और सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर डीआईजी बलवान सिंह राणा, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविद्र पाटिल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, सिविल सर्जन रत्ना भारती, डॉ सुभाष खटरेजा, डॉ तरुण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी