शाम को छह से 10 के बीच अधिक होते हैं हादसे : सुनील

आरटीए कार्यालय की ओर से दयानंद कॉलेज में व्यापक संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:10 AM (IST)
शाम को छह से 10 के बीच अधिक होते हैं हादसे : सुनील
शाम को छह से 10 के बीच अधिक होते हैं हादसे : सुनील

जागरण संवाददाता, हिसार : सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, यह है हिसारवासियों का संकल्प'' विषय पर शनिवार को आरटीए कार्यालय की ओर से दयानंद कॉलेज में व्यापक संगोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया। समारोह आरटीए कार्यालय के सचिव और दयानंद कॉलेज के एनएसएस/एनसीसी विग के सामंजस्य से किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर आरटीए सचिव डॉ. सुनील कुमार मौजूद थे और मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त आयकर आयुक्त पीके शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस/एनसीसी विग के कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा संबंधी आकर्षक रंगोलियां बनाई। सुनील कुमार ने कहा कि बढ़ते हुए औद्योगीकरण, बढ़ते रोड का नेटवर्क के साथ जैसे विकास की धारा बढ़ रही है, वैसे ही सड़क दुर्घटनाओं का नकारात्मक असर उसके दुष्प्रभाव के रूप में आ रहा है। शाम को छह से 10 बजे के बीच में शराब पीकर गाड़ी चलाने से भी दुर्घटनाएं होती हैं और अगर विभिन्न आयु समूहों का आकलन किया जाए तो 18 से 35 साल के युवा की सड़क दुर्घटना होने की ज्यादा आशंका रहती है। कार्यक्रम में आयकर आयुक्त और डीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत और युवकों ने विकास हरियाणवी के द्वारा गाई रागणी की सीडी का भी विमोचन किया। इसके अतिरिक्त आयकर आयुक्त ने भी गीता और रामायण के दोहों से प्राचीन काल और आधुनिक काल में उतावलापन और अनुशासनहीनता के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रकाश डाला। एचसीएस रिटायर्ड बीर सिंह ने विद्यार्थियों को उदाहरण देकर सड़क दुर्घटनाओं से बचने के तरीके बताए। इस दौरान दयानंद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत ने अपने भाषण में कहा कि सड़क सुरक्षा को स्कूली पाठयक्रम में अपनाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने आरटीए सचिव का धन्यवाद किया और सड़क सुरक्षा जागरूकता का इतना व्यापक कार्यक्रम कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए किया व भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार अंतराल पर करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त गत वर्ष 15 से 25 दिसम्बर को हिसार जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पेंटिग व निबंध प्रतियोगिता में में भाग लिया था, उन्हें इसी कार्यक्रम के दौरान और प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को आयकर आयुक्त, सचिव, आरटीए व अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। ये रहे परिणाम

पांचवीं से 8वीं क्लास पेंटिग, निबंध, क्विज प्रतियोगिता सेक्शन में ओपी जिदल स्कूल की अवनि लोहिया ने पहला स्थान, मानवी को दूसरा स्थान और आर्यन को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा नौवीं से 12वीं कक्षा प्रतियोगिता सेक्शन में फ्रांसिस जेवियर स्कूल के विनय को प्रथम, सौरभी को द्वितीय, जबकि स्माल वंडर की नैंसी को तृतीय स्थान मिला। सभी बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान आरटीए कार्यालय से चरणजीत, सहायक सचिव, राजेश, मोटर वाहन अधिकारी, कुलदीप, परिवहन निरीक्षक, आनंद, परिवहन उप निरीक्षक, ललित कुमार, परिवहन उप निरीक्षक, धर्मवीर, परिवहन उप निरीक्षक, यश वर्मा, डा. अनूप परमार, डा. विवेक श्रीवास्तव, एनएसएस अधिकारी सुरेंद्र बिश्नोई, शर्मिला गुनपाल, सुरेश यादव, डॉ. आदित्य, डॉ. नीरू उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी