मिशन ऑक्सीजन : ऐसे लोग भी कर रहे आवेदन जिनको ऑक्सीजन की जरूरत तक नहीं

जागरण संवाददाता हिसार उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि हरियाणा सरकार के महत्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:44 PM (IST)
मिशन ऑक्सीजन : ऐसे लोग भी कर रहे आवेदन जिनको ऑक्सीजन की जरूरत तक नहीं
मिशन ऑक्सीजन : ऐसे लोग भी कर रहे आवेदन जिनको ऑक्सीजन की जरूरत तक नहीं

जागरण संवाददाता, हिसार : उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान मिशन ऑक्सीजन के तहत रेडक्रॉस और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर होम आइसोलेट मरीजों को लगातार ऑक्सीजन आपूर्ति सेवा दी जा रही है। ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर यह ऑक्सीजन मिल रही है मगर कई लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। फिर भी वह ऑक्सीजन के लिए आवेदन कर रहे हैं। सत्यापन करने पर इस बात का पता चलता है कि वह तबियत न खराब हो जाए इसलिए ऑक्सीजन रखना चाहते हैं। उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि केवल ऑक्सीजन जरूरतमंदों के लिए ही आवेदन किया जाए।अभी तक 449 जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की होम डिलीवरी दी जा चुकी है।

---------------

इस प्रक्रिया के तहत ऑक्सीजन की हो रही है सप्लाई

अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी व अन्य संस्थाएं सिलेंडर एकत्रित कर इन्हें भरवाने तथा नगर-निगम की गाडि़यों के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति करने का कार्य सराहनीय ढंग से कर रही हैं। कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा प्राप्त करने हेतु ऑक्सीजनएचआरवाई डॉट इन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। आवेदक के लिए आधार नंबर और मरीज के ऑक्सीजन लेवल के लिए ऑक्सीमीटर के साथ फोटो अपलोड करते हुए सभी जानकारियां देना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी