जिले में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हुए ग्रामीण, 253 गांवों में पैमाइश व ड्रोन का कार्य संपन्न

जिला में कई लाभार्थी करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:07 PM (IST)
जिले में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हुए ग्रामीण, 253 गांवों में पैमाइश व ड्रोन का कार्य संपन्न
जिले में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हुए ग्रामीण, 253 गांवों में पैमाइश व ड्रोन का कार्य संपन्न

जागरण संवाददाता, हिसार: जिला में कई लाभार्थी करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हो गए हैं। यह वह लोग हैं जिनकी जमीन लाल डोरे में शामिल थी। वित्तायुक्त व राजस्व एवं आपदा प्रबंध विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को स्वामित्व योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। स्वामित्व योजना में जिले के 253 गांवों में पैमाइश व ड्रोन का कार्य संपन्न करवाया जा चुका है। भारतीय सर्वेक्षण विभाग से 230 गावों के प्रथम नक्शे प्राप्त हो चुके हैं। जिनका सर्वे करके 215 गावों का डाटा सर्वे ऑफ इंडिया के पास भेज दिया गया है।

----------

184 गांवों के द्वितीय नक्शे भी हुए प्राप्त

इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि योजना के तहत जिले के 184 गावों के द्वितीय नक्शे भी प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित गावों में दावे व आपत्तियों के निपटान की प्रक्रिया जारी है। योजना के तहत 3271 लाभार्थियों के संपति का पंजीकरण करने के अतिरिक्त 169 पंचायत की स्थायी संपत्तियों व भवनों व 348 खुले स्थानों का पंचायत के पक्ष में भी पंजीकरण किया जा चुका है।

---------------

नागरिकों को मिलेगा मालिकाना हक

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनकी संपति का मालिकाना हक देने के लिए लाल डोरा मुक्त योजना जिसे पूरे देश में स्वामित्व योजना का नाम दिया गया है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को अपनी संपत्ति का मालिकाना हक मिलेगा। ग्रामवासियों को जमीन की खरीद-फरोख्त व उस पर ऋण लेने का अधिकार भी मिल जाएगा। मालिकाना हक से संबंधित सभी प्रकार के विवादों पर भी अंकुश लगेगा।

chat bot
आपका साथी