श्रीमद् भागवत कथा में ही निहित है मनुष्य के जीवन का पूरा सार: डिप्टी स्पीकर

मंगाली के श्री श्याम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में की शिरकत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:37 PM (IST)
श्रीमद् भागवत कथा में ही निहित है मनुष्य के जीवन का पूरा सार: डिप्टी स्पीकर
श्रीमद् भागवत कथा में ही निहित है मनुष्य के जीवन का पूरा सार: डिप्टी स्पीकर

- मंगाली के श्री श्याम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में की शिरकत

फोटो- 42

जागरण संवाददाता, हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि श्रीमद् भागवत कथा में ही मनुष्य के जीवन का पूरा सार निहित है, आवश्यकता है कि इसे शांत चित्त और निर्मल मन के साथ समर्पित भाव से सुना जाए। मंगाली के श्री श्याम मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत करते हुए उन्होंने यह बात कही। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर संत रविदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने आईएएस परीक्षा में चयनित राहुल देव बूरा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नलवा विधानसभा क्षेत्र में भव्य ब्राह्मण धर्मशाला के निर्माण में हर संभव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए प्रथम किस्त के रूप में 11 लाख रुपए की भी घोषणा की। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, नलवा विधानसभा क्षेत्र के एमिनेंट सिटीजन सुशील कौशिक, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ईश्वर मालवाल, भाजपा चुनाव प्रबंधन प्रदेश प्रभारी प्रवीण जैन, मंडल अध्यक्ष अन्वेष यादव, बलजीत फोगाट, भूप सिंह खिचड़, सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक नागेंद्र शर्मा, अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त दिनेश, जिला आयुर्वेद अधिकारी धर्मपाल पुनिया, पंचायती राज विभाग के एक्सईएन तेशल कौशिक, सरपंच राकेश गांधी, पार्षद पिकी शर्मा, सुशील शर्मा, पूर्व सरपंच चंद्रभान ठकराल, मुरारी लाल कौशिक, हरियाणा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष दयानंद खेदड़ सहित ब्राह्मण सभा नलवा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी