ठेकेदार की लापरवाही से दीवार ढहने के कगार पर

बरवाला के दौलतपुर रोड पर ठेकेदार की लापरवाही के कारण दीवार गिरने के कगार तक पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:06 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:06 AM (IST)
ठेकेदार की लापरवाही से दीवार ढहने के कगार पर
ठेकेदार की लापरवाही से दीवार ढहने के कगार पर

फोटो न0- 01 एचआईएस 48

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला के दौलतपुर रोड पर चल रहे सड़क व नाले के निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा बरसाती पानी की निकासी किसान के खेत की दीवार की तरफ जेसीबी की सहायता से करा देने से काफी लंबी दीवार ढहने के कगार पर है। किसान चिराग काठपाल ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी विपरीत दिशा में हो रही थी। परंतु जानबूझकर जेसीबी की सहायता से इसे उनकी साइड कर दिया गया। इस कारण उनकी दीवार ढहने के कगार पर पहुंच गई है।

पानी की निकासी की पाइप फट जाने के कारण फिर हुआ जलभराव

प्रशासन की लापरवाही के कारण अग्रसेन धर्मशाला के समीप पानी की निकासी की पाइप फट जाने के कारण इस एरिया में पानी भर गया। तीन दिन लगातार बरसात आने के कारण इस एरिया में पहले पानी भरा हुआ था। इसकी निकासी केवल मात्र एक दिन पहले ही हुई थी कि आज एक बार फिर यहां पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। यह बरसाती पानी पंपसेट की सहायता से शहर के भीतर के तालाब से शहर के बाहर बने तालाब में डाला जा रहा था। परंतु बीच रास्ते ही यह पाइप फट जाने के कारण रास्ते में जलभराव हो गया। विधायक जोगीराम सिहाग भी इस दौरान मौके पर पहुंचें। लोगों ने उन्हे बताया कि काफी समय से यहां पर पानी चल रहा है। परन्तु किसी ने भी इसे बंद नही करवाया। विधायक के पहुंचने के बाद अधिकारी हरकत में आए और पानी को बंद करवाया।

chat bot
आपका साथी