आरटीए की गाड़ी में टक्कर मारने वाला ट्रक बरामद

प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण यानि आरटीए की फ्लाइंग टीम की गाड़ी बरामद हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 06:38 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 06:38 AM (IST)
आरटीए की गाड़ी में टक्कर मारने वाला ट्रक बरामद
आरटीए की गाड़ी में टक्कर मारने वाला ट्रक बरामद

जागरण संवाददाता, हिसार :

प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण यानि आरटीए की फ्लाइंग टीम की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले को छह दिन हो चुके हैं। पुलिस की कोशिशों का यह फल है कि ट्रक को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया मगर आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है। अरोपी को पुलिस कब तक पकड़ पाएगी इसको लेकर अभी सभी शांति हैं और आरोपी की तलाश में दबिश देने की बात कह रहे हैं। बहरहाल फ्लाइंट टीम को टक्कर मारने के बाद पुलिस की गिरफ्त से आरोपी की बाहर होना सरकारी सिस्टम पर कई सवालिया निशान भी खड़ा कर रहा है। सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार सायं जाखल से ट्रक बरामद कर किया था।

--------------

क्या है पूरा मामला सदर थाना पुलिस ने प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण में निरीक्षक कुलदीप की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। शिकायत में उन्होंने बताया कि 21 जून की रात करीब सवा एक बजे को वह सिपाही संदीप व सेवादार जितेंद्र उर्फ जीतू सरकारी गाड़ी में सवार होकर अवैध वाहनों की चेकिग के लिए सहापूर-लुदास चौक पर मौजूद थे। उस दौरान सिवानी - राजगढ़ की तरफ से आ रहे एक ओवरलोड ट्रक को सिपाही संदीप ने लाइट का इशारा देकर रुकने संकेत दिया, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका। ट्रक का पीछा किया तो आरोपी ट्रक चालक ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। जिस कारण उनकी गाड़ी पल्टी खाते हुए खेतों में जा गिरी। हादसे में सिपाही संदीप को हल्की व सेवादार जितेंद्र उर्फ जीतू को गंभीर चोट पहुंची। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर परिवहन निरीक्षक अजित सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। सिपाही संदीप व उन्हें को मरहम पट्टी कर छट्टी देदी, लेकिन सेवादार जितेंद्र उर्फ जीतू को ज्यादा चोटे होने के कारण अस्पताल में दाखिल कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी