चोर ने कहा- मैं तुम्हारा चाचा, रात को तीन बार एक ही मकान में घुसे चोर, दो बार आई पुलिस

गांव नियाणा में चोरों ने एक ही मकान में तीन बार चोरी का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:40 AM (IST)
चोर ने कहा- मैं तुम्हारा चाचा, रात को तीन बार एक ही मकान में घुसे चोर, दो बार आई पुलिस
चोर ने कहा- मैं तुम्हारा चाचा, रात को तीन बार एक ही मकान में घुसे चोर, दो बार आई पुलिस

जागरण संवाददाता, हिसार: गांव नियाणा में चोरों ने एक ही मकान में तीन बार चोरी का प्रयास किया। आखिरकार चोर वहां से पांच हजार की नकदी चुराने में सफल हो गए। मामले में गांव नियाणा निवासी होशियार सिंह ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात को 12.10 बजे उसके घर में तीन व्यक्ति चोरी करने के लिए घुसे। उस दौरान चौबारे में बच्चे सो रहे थे। शोर शराबा सुनकर एक बच्चे की आंख खुल गई। बच्चे ने उनसे पूछा कौन है, तो चोर ने कहा मैं तुम्हारा चाचा हूं। बच्चे ने घबराते हुए साथ सो रहे दूसरे बच्चे को उठाया। चोर यह देखकर बच्चों को धक्का देते हुए फराटा पंखा गिराकर और दरवाजा बंद करके भाग गए। बच्चों ने साथ वाले चौबारे में सो रहे परिवार के सदस्यों को उठाया। ढूंढने पर चोर दिखाई नही दिए। घबराए हुए सभी बच्चों को नीचे के कमरे में सुला दिया। छोटे भाई के द्वारा इस वारदात की सूचना डायल 112 पर दी गई। इसके बाद तीन बजे के आसपास नीचे वाले कमरे का दरवाजा चोरों द्वारा खोला गया। ऐसा करते हुए एक बच्चे ने शीशे और अऩ्य बच्चों ने दरवाजे से चोरों को देख लिया। क्योंकि बच्चे डर के मारे सो नही पाए थे। बच्चे जोर से चिल्लाए उनके साथ सो रहे परिवार के सदस्यों द्वारा चोरों का पीछा किया गया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में कामयाब हो गए। घर के पास झाड़ियों और सड़क के आसपास चोरों को ढूंढा। मगर कोई भी दिखाई नही दिया। घर में आकर देखने पर एक मोबाईल फोन और एक जोड़ी चप्पल मिली। इस घटना की जानकारी भी दोबारा 112 पर दी गई। तीसरी बार फिर से चोर घर के अंदर घुसे। घर के सभी सदस्य सजग होने के कारण चोर भाग खड़े हुए। परिवार के सदस्यों ने उनका गलियों में पीछा किया गया। उनमें से एक चोर उनके घर से अगली गली में से सड़क की तरफ भाग गया। दूसरा चोर गांव में घुस गया। उस चोर का पीछा गांव पंचायत घर तक किया गया । लेकिन वो भी भागने में कामयाब हो गया। कुछ समय के बाद पुलिस की गाड़ी घर पर आई। मौके का मुआयना पुलिस ने शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा। सुबह जब घर में सामान की जांच की, तब चौबारे में रखी हुई अलमारी में रखे हुए पांच हजार रुपये नही मिले।

chat bot
आपका साथी