नई सब्जी मंडी के आढ़तियों दुकानदारों ने ढींगरा पार्क में पेड़ पौधों के लिए भेंट की मोटर

नई सब्जी मंडी के आढ़तियों और दुकानदारों ने शहर के रेलवे रोड पर ढींगरा पार्क में पौधों की सिंचाई के लिए मोटर भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:40 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:40 AM (IST)
नई सब्जी मंडी के आढ़तियों दुकानदारों ने ढींगरा पार्क में पेड़ पौधों के लिए भेंट की मोटर
नई सब्जी मंडी के आढ़तियों दुकानदारों ने ढींगरा पार्क में पेड़ पौधों के लिए भेंट की मोटर

संवाद सहयोगी, बरवाला : नई सब्जी मंडी के आढ़तियों और दुकानदारों ने शहर के रेलवे रोड पर स्थित अमर शहीद मदन लाल ढींगरा पार्क में पेड़ पौधों की सिचाई के लिए पानी की एक मोटर पार्क को समर्पित की। पार्क में पौधारोपण तथा पेड़ पौधों की देखरेख की निरंतर सेवा देने वाले बरवाला निवासी संजय गिरधर ने बताया कि पेड़ पौधों की सिचाई के लिए मदन लाल ढींगरा पार्क में पिछले चार माह से पानी की दिक्कत थी। अब पानी के नए कनेक्शन करवाने के साथ-साथ पाइप लाइनों की फिटिग भी करवा दी गई है। पानी की सिचाई के लिए एक मोटर की आवश्यकता थी। जिसे बरवाला सब्जी मंडी के आढ़तियों और दुकानदारों जिनमें हंसराज उर्फ बाला तनेजा, सनी मेहता, रोकी, सुरेश ढींगरा व धीरज सरदाना आदि ने पार्क के लिए एक मोटर संजय गिरधर को भेंट की। इससे पानी की समस्या अब खत्म हो गई है। अब पार्क के एक कोने से दूसरे कोने में पानी पहुंच रहा है। उन्होंने बताया इस सीजन में विभिन्न प्रकार के काफी संख्या में पौधे भी लगाए गए हैं तथा यहां पर मार्केट कमेटी सचिव अमित रोहिल्ला ने प्रत्येक सप्ताह हर सोमवार को सात कर्मचारी सफाई कार्य के लिए भी भेजने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज पहले दिन सात कर्मचारियों ने पार्क में सफाई अभियान चलाया। पौधों को पेड़ बनाना हम सभी की है जिम्मेदारी : जाखड़

वन महोत्सव के तहत भारती विद्या मंदिर बरवाला के प्रांगण में विद्यार्थियों को 300 पौधे वितरित किए गए। स्कूल के एमडी साधु राम जाखड़ ने बताया कि इस वर्ष कोविड के आने पर आक्सीजन की मारामारी रही। बहुत से लोग बिना आक्सीजन के असमय मृत्यु के ग्रास बन गए। ऐसे में ऑक्सीजन के लिए पेड़ पौधों का होना नितांत आवश्यक है। जाखड़ ने कहा कि पौधे लगाने का कार्य तो हर कोई कर लेता है लेकिन उसको पेड़ बनने की सारी जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होने पौधारोपण के बाद उनकी देखरेख करने की भी शपथ दिलवाई। इस अवसर पर प्राचार्य मधु शर्मा, बजरंग रेडडू, सरोज सिधु, ज्योति, गुंजन, उर्मिला, शालु कथूरिया, मीना शर्मा व नरेश भ्याण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी