आजाद नगर वासियों ने मेयर को सड़क और पानी की गिनवाई समस्याएं, अफसरों को समाधान के आदेश

जागरण संवाददाता हिसार आजाद नगर के लोग आज भी बेहतर सड़क सुविधा और शुद्ध पेयजल को त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:15 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:15 AM (IST)
आजाद नगर वासियों ने मेयर को सड़क और पानी की गिनवाई समस्याएं, अफसरों को समाधान के आदेश
आजाद नगर वासियों ने मेयर को सड़क और पानी की गिनवाई समस्याएं, अफसरों को समाधान के आदेश

जागरण संवाददाता, हिसार : आजाद नगर के लोग आज भी बेहतर सड़क सुविधा और शुद्ध पेयजल को तरस रहे हैं। यहीं कारण है कि जब मेयर गौतम सरदाना वार्ड-19 में जनसमस्याएं सुनने पहुंचे तो वार्डवासियों ने उन्हें सड़क प्रबंधन, शुद्ध पेयजल प्रबंधन से लेकर नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने और तालाब का सौंदर्यीकरण आदि मांगों का मांगपत्र सौंपा। मेयर ने जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद पिकी शर्मा, आजाद नगर सुधार समिति से सुरेंद्र शर्मा, राजेश, रतन, सतपाल मौजूद रहे।

-------------

पार्षद ने मेयर से वार्डवासियों के लिए नहरी पानी के प्रबंध की मांग कि जन समस्या सुनवाई के दौरान वार्ड-19 में मेयर गौतम सरदाना के सामने वार्ड पार्षद पिकी शर्मा ने जनता के लिए नहरी पानी की मांग की। उन्होंने मेयर से आग्रह किया कि जिन क्षेत्र में नहरी पानी सप्लाई की व्यवस्था नहीं है। वहां पर प्रशासन के माध्यम से नहरी पानी का प्रबंध करवाया जाए। जनता लंबे समय से पर्याप्त नहरी पानी से वंचित है।

---------------

वार्ड-19 निवासियों ने मेयर के सामने ये रखीं मुख्य मांगें

- शुद्ध नहरी पानी का प्रबंध।

- वार्ड 19 की मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगवाना।

- निगम सीमा का बोर्ड निगम की सीमा पर लगवाना।

- तालाब का सौंदर्यीकरण करना।

- वार्ड की कुछ गालियों को पेयजल सप्लाई लाइन से जोड़ना।

-----------

शहर के सभी वार्डो में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जनता की कोई समस्या है तो वह अवश्य बताएं ताकि उनके समाधान करवाए जा सके। हमारा प्रयास है जनता को मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई परेशानी न उठानी पड़े। इसके लिए कार्य भी किए जा रहे हैं।

- गौतम सरदाना, मेयर, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी