संबद्धता फार्म में दुरूस्त किया जाएगा एचटेट व सीटेट का आप्शन

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड सचिव को सौंपा ज्ञापन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:52 PM (IST)
संबद्धता फार्म में दुरूस्त किया जाएगा एचटेट व सीटेट का आप्शन
संबद्धता फार्म में दुरूस्त किया जाएगा एचटेट व सीटेट का आप्शन

फोटो न0- 22 एचआईएस 21

-हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड सचिव को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बरवाला : हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा विद्यालय बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने किया। इस दौरान बोर्ड सचिव के समक्ष प्राइवेट स्कूलों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाते हुए ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि शिक्षा बोर्ड से संबद्धता फार्म में बोर्ड प्रशासन की ओर से स्टाफ स्टेटमेंट में एचटेट व सीटेट का आप्शन लगाया गया है, लेकिन जब शिक्षा विभाग स्कूल को मान्यता देता है तो स्टाफ स्टेटमेंट में एचटेट व सीटेट अनिवार्य नहीं है। ऐसे में बोर्ड की ओर से लगाए गए इस आप्शन को तत्काल हटाया जाए। इस पर बोर्ड सचिव ने मौके पर ही संबद्धता फार्म में एचटेट व सीटेट का आप्शन दुरूस्त करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड सचिव के समक्ष क्लर्क, अकाउंटेंट व कंप्यूटर ऑपरेटर में से भी सब्जेक्ट कॉलम के हटाने का मुद्दा उठाया। बोर्ड सचिव ने इस पर भी आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा संघ प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बोर्ड की फीस भरने के लिए सभी बैंक को के डेबिट कार्ड व नेट बैंकिग द्वारा फीस अदा की जा सकती है, लेकिन इसमें एसबीआई का ऑप्शन नहीं है। बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आठवीं कक्षा का बोर्ड बीच सत्र की बजाए नए शैक्षणिक सत्र से करने, मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल का सेंटर संबंधित गांव में ही बनाए जाने, प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों की ड्यूटी सुपरिडेंट के तौर पर लगाने, 12वीं कक्षा में एडिशनल सबजेक्ट के नंबरों को अन्य विषयों के नंबरों में न जोड़ने तथा अस्थाई व एमआईएस पोर्टल वाले स्कूलों की भी एफिलेशन भरवाने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया गया। बोर्ड सचिव ने उक्त मांगों पर शीघ्र ही सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रधान घनश्याम शर्मा, अनिल कुमार, महाबीर यादव, सतीश तंवर, राजकुमार पाली तथा प्रदीप पूनिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी