हांसी में 1 हफ्ते में लूटपाट की 5 वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलने वाले बदमाश गिरफ्तार

हांसी शहर में लगातार लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने काबू कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:29 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:29 AM (IST)
हांसी में 1 हफ्ते में लूटपाट की 5 वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलने वाले बदमाश गिरफ्तार
हांसी में 1 हफ्ते में लूटपाट की 5 वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलने वाले बदमाश गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, हांसी: शहर में लगातार लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवकों की जोड़ी 1 हफ्ते के अंदर लूटपाट की 5 वारदातों को अंजाम दे चुके थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान करते हुए 1 युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लूटपाट करने के आरोपित युवक नशे के आदी हैं और नशा खरीदने के लिए ही लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। बता दें कि पिछले कुछ घंटों में हांसी शहर में लूटपाट की कई वारदातें हो चुकी थी। अनाज मंडी के पास जमावड़ी गांव के एक व्यक्ति को लिफ्ट देने के बहान लूटा गया उसके बाद ढाणी कुशाल व बरवाला रोड पर भी कई लोगों के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी। मामलों में जांच कर रही सीआईए व साइबर सेल की टीमों को लूट के मामलों में जांच शुरु करते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज से अहम फुटेज हाथ लगी थी। जिसमें सामने आया कि पूर्व में भी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले प्रवीण उर्फ बच्ची व संजीव नाम के युवकों ने ही इन वारदातों को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरु करते हुए एक युवक संजीव उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, प्रवीण उर्फ बच्ची की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रवीण के परिवार के सदस्य फरार बताए जा रहे हैं। बाक्स:

बुजुर्गों व अधेड़ उम्र के लोगों को बनाते निशाना दोनों युवक बेहद शातिर हैं और लूटपाट करने के लिए बुजुर्ग व्यक्तियों व अधेड़ उम्र के ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो वारदात के समय उनका विरोध ना कर पाएं। उन्हें लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाते और फिर सुनसान इलाके में ले जाकर पैसे व अन्य सामान लूट लेते। सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि प्रवीण को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

chat bot
आपका साथी