लॉकडाउन में काम नहीं मिला तो राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या

हिसार लॉकडाउन में काम ना मिलने के कारण एक राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:53 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:53 AM (IST)
लॉकडाउन में काम नहीं मिला तो राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या
लॉकडाउन में काम नहीं मिला तो राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या

जागरण संवाददाता, हिसार:

लॉकडाउन में काम ना मिलने के कारण एक राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूद जान दे दी। जीआरपी थाना पुलिस ने बताय कि शनिवार दोपहर करीब 11.45 बजे मुख्यत: मिलकपुर गांव निवासी और हाल किसान कालोनी निवासी 39 वर्षीय बलजीत ने चिढ़ौद के पास कोटा-हिसार गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इसके चलते गाड़ी करीब 25 मिनट वहां रुकी। स्थानीय निवासियों ने बलजीत की शिनाख्त की। जीआरपी थाना से एसआई राधेश्याम ने बताया कि बलजीत राज मिस्त्री का काम करता था। लॉकडाउन के चलते काम नहीं मिलने पर वह मानसिक रूप से परेशान था। जिस कारण उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी। मृतक बलजीत के भाई संजय व विजय के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। यह रेलवे लाइन मृतक बलजीत के घर के पास है। वहीं एक अन्य मामले में शनिवार सुबह 2.30 बजे गंगवा निवासी 30 वर्षीय सुनील ने कैमरी फाटक के पास हिसार-बीकानेर ट्रेन के सामने कूद आत्महत्या कर ली। कैमरी फाटक पर गंगवा निवासी गेटमैन ने सुनील की शिनाख्त की। मृतक सुनील के पिता अमित और भाई पवन के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि सुनील शराब पीने का आदी था और शव के पास से शराब की एक बोतल मिली है, जिसमें कुछ शराब थी।

सेंट्रल जेल में दो दिन में तीन मोबाइल बरामद

जासं, हिसार: हिसार सेंट्रल जेल-1 से मोबाइल मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे है। शुक्रवार को यहां से दो और शनिवार को एक मोबाइल बरामद हुआ। जेल डीएसपी वरुण कुमार ने पीएलए चौकी में शिकायत दी है। शिकायत बताया कि 11 जून की दोपहर करीब 12.30 बजे ब्लॉक नंबर-11,12,13 की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान ब्लॉक नंबर-11 के कमरा नंबर 3 के शौचालय के सीवर सें एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इसके अलावा दोपहर करीब 3.30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर ब्लॉक नंबर-2 की तलाशी करवाई। वहां से तलाशी के दौरान ब्लॉक नंबर-2 के कमरा नंबर-1 के साथ बने पार्क में मेन दीवार के साथ जमीन में दबा हुआ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। इसके अलावा शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र के नेतृत्व में ब्लॉक नंबर-13 की तलाशी करवाई। तलाशी के दौरान ब्लॉक नंबर-13 के कमरा नंबर-2 के शौचालय में सीवर के छोटे मेनहोल में दूध की थैली में लपेट कर छिपाया हुआ एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

chat bot
आपका साथी