सीसवाल में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

सीआइए पुलिस की टीम ने गत 7 नवम्बर में गांव सीसवाल निवासी एक युवक की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी अमित का अदालत से प्रोडक्शन वारंट हासिल किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:10 AM (IST)
सीसवाल में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
सीसवाल में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मुख्य आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: सीआइए पुलिस की टीम ने गत 7 नवम्बर में गांव सीसवाल निवासी एक युवक की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी अमित का अदालत से प्रोडक्शन वारंट हासिल किया है। जहां अदालत ने आरोपित अमित को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने मृतक अमित के पिता बयान पर 6 के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस को दिए बयान में मृतक अमित उर्फ मीतू के पिता सुभाष ने बताया था कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है और उसके दो लड़के हैं। बड़ा अमित व छोटा प्रदीप है। उनकी आरोपियों अमित, प्रहलाद, अनूप, अनूप, विशाल उर्फ खेरू, अजय से रंजिश चल रही है। वर्ष 2017 नवंबर माह में उसके भतीजे मुकेश को अमित, प्रहलाद, अनूप, अजय ने गोली मारी थी। जिस संबंध में आदमपुर थाना में धारा 307 का मुकदमा दर्ज है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 7 नवम्बर को सुबह करीब 9 बजे वह और उसका लड़का अमित मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत में बनी ढाणी से गांव सीसवाल के लिए चले थे। विशाल उर्फ खेरू ने कार से उनके मोटरसाइकिल का पीछा किया और बार-बार अपनी कार को आगे पीछे करता रहा। सुभाष ने बताया कि जब वे मनीराम चौक के पास पहुंचे तो उसने अपने लड़कें अमित को मोटरसाइकिल से उतारकर कर कहा कि वह घर चला जाए। वह बिजाई वाली मशीन का काबरेल पता करके आता है। अमित गांव की तरफ चला तो अमित व अनूप गांव काबरेल की तरफ से आए और अमित को ताबड़तोड गोलियां मार दी। सुभाष ने बताया कि करीब 1 साल पहले अमित का झगड़ा अनूप अहीर के साथ हुआ था और रंजिश के चलते ही अमित, प्रहलाद, अनूप, अनूप, विशाल व अजय ने षडयंत्र रच कर गोलियां मारकर हत्या की है।

chat bot
आपका साथी