लूटी गई 4.25 लाख की तीनों आरोपितों ने आपस में बांटी

संवाद सहयोगी हांसी नारनौंद के लोहारी-मोठ रोड पर पिता-पुत्र पर फायरिग कर लूट करने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 07:29 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 07:29 AM (IST)
लूटी गई 4.25 लाख की तीनों आरोपितों ने आपस में बांटी
लूटी गई 4.25 लाख की तीनों आरोपितों ने आपस में बांटी

संवाद सहयोगी, हांसी : नारनौंद के लोहारी-मोठ रोड पर पिता-पुत्र पर फायरिग कर लूट करने के मामले में गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने लूटी गई रकम व अवैध पिस्तौल बरामद कर ली है। तीन आरोपितों को लूटी गई रकम को तीन हिस्सों में बांटकर छुपा रखा था। किसी ने संदूक में तो किसी ने अपने प्लाट में मिट्टी खोदकर पैसों को दबा दिया था।

बता दें कि बीते 15 जून को लोहारी-मोठ रोड पर बैंक से पैसे निकालकर जा रहे श्रीनिवास व कृष्ण से 4.25 लाख रुपये की रकम बाइक सवार तीन युवकों ने लूट ली थी। लूटरों ने फायरिग करते हुए श्रीनिवास को घायल कर दिया था। इस मामले में साइबर सेल व सीआइए-टू टीम ने इंस्पेक्टर विजय तंवर की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए गामड़ा गांव निवासी दीपक, प्रदीप व सोनू को गिरफ्तार किया था। आरोपितों का पुलिस को कोर्ट से चार दिनों का रिमांड हासिल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ करते हुए आरोपितों के कब्जे से नकदी बरामद कर ली है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि लूट की वारदात के बाद तीनों आरोपितों ने आपस में ही लूटी गई 4.25 लाख रुपये की रकम को बांट लिया था। तीनों आरोपित युवक निश्चिंत थे कि पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पाएगा। लूटी गई रकम को एक आरोपित युवक ने अपने प्लाट में जमीन के नीचे दबा दिया था जबकि एक आरोपित ने अपने घर के संदूक में पैसों को रख दिया था। रिमांड के दौरान आरोपितों से पूछताछ के आधार पर निशानदेही करते हुए सीआइए टीम ने 4.25 लाख रुपये की रकम बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है। इसके अलावा आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई 315 बोर की पिस्तौल व एक खाली कारतूस का खोल भी बरामद हुआ है। वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों को दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी