योग की छाई खुमारी, बच्चों से बुजुर्ग तक योग करते नजर आए

योग दिवस को लेकर शहर के लोगों में खुमारी छाई हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:53 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:53 AM (IST)
योग की छाई खुमारी, बच्चों से बुजुर्ग तक योग करते नजर आए
योग की छाई खुमारी, बच्चों से बुजुर्ग तक योग करते नजर आए

जागरण संवाददाता, हिसार : योग दिवस को लेकर शहर के लोगों में खुमारी छाई हुई है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक पार्क में योग करते देखे जा सकते हैं। शनिवार को टाउन पार्क, पीएलए, सेक्टर 14 सहित शहर पार्कों में योग शिविर लगे। टाउन पार्क में तीन दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन अनेक पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया। शाश्वत नेचर केयर की डायरेक्टर डॉ. रिम्पल मित्तल ने शिविर में आये हुए साधकों को आहार संबंधी रेसिपी की जानकारी देते हुए महिलाओं के लिए विशेष आसन बताए। उन्होंने वजन कम करने के लिये खानपान के साथ-साथ कुछ प्राणायाम भी बताये।

शाखा कोषाध्यक्ष राहुल बंसल ने बताया कि आज के शिविर में भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष राजेश जैन एडवाकेट, रोटरी हिसार के अध्यक्ष मोहित गुप्ता, डॉ. मीरा सिवाच, बन्नी गोदारा, सुनीता रहेजा अतिथि के रुप में पहुंचे। शाखा अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न के रुप में पौधे भेंट किया। इस अवसर पर शाखा सचिव राम राकेश, दीपक शर्मा, डॉ. अमित कुमार, सुरेन्द्र देवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर 20 जून तक प्रात: 5:30 बजे से 6:30 बजे तक चलेगा।

सेक्टर 14 योग शिक्षक नरेंद्र सिंह ने करवाया योगाभ्यास

वहीं सेक्टर 14 के सुभाष पार्क में योग शिक्षक नरेंद्र सिंह ने योगाभ्यास करवाया। इस दौरान पतंजलि योग समिति से जेसी नारंग, चंद्र सिंह, वीरभान भुटानी, लेखक सुदर्शन गुप्ता, अमर सिंह यादव, सुभाष बंसल देवकी नंदन भाटिया, सुशीला गोयल, आशा मेहता, कृष्णा सिंह आदि कई साधक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी