बास के मधेश्वर महादेव शिव मंदिर में गर्म हो रही धरती

देश के मंदिरों में आए दिन कोई न कोई चमत्कार होते रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:15 AM (IST)
बास के मधेश्वर महादेव शिव मंदिर में गर्म हो रही धरती
बास के मधेश्वर महादेव शिव मंदिर में गर्म हो रही धरती

फोटो- 64

सुनील मान, नारनौंद

देश के मंदिरों में आए दिन कोई न कोई चमत्कार होते रहते हैं और यह दुनिया भी चमत्कार को ही नमस्कार करती है ऐसा ही मामला वीरवार को बास के प्राचीन शिव मंदिर में भगवान शिवजी की प्रतिमा के पास देखने को मिला उस जगह पर फर्श लगभग चार फूट के एरिया में अचानक गर्म हो गया। सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो भीड़ का ताता मंदिर में लग गया। मंदिर के मंहत कृष्ण गिरी जी ने बताया कि पिछले दो दिनों से यह जगह हल्की हल्की गर्म होती जा रही है। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा। बल्कि यह जगह और ज्यादा गरम होती जा रही है। यहां कोई बिजली की फिटिग भी नहीं है। नगर के लोगो ने बिजली के विशेषज्ञों व शास्त्रियों व विद्वानों से भी इस चमत्कार से अवगत कराकर इसकी जांच करवाई लेकिन उन्होंने भी भगवान शिव का ही चमत्कार ही बताया। नगर के नागरिकों ने बताया कि ये भगवन शिव का ही चमत्कार ही है। नगर के सभी लोग इस चमत्कार को ही नमस्कार कर रहे है। नव युवा जागृति मंच के सदस्यों ने घटना स्थल पर जाकर जगह का मुआयना करके पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, पंचकुला व हिसार प्रशासन को चिट्ठी लिखकर इस घटना से अवगत कराया हैं। मंदिर के महंत कृष्ण गिरि ने बताया कि पिछले दो दिन से यह जगह हल्की गर्म हो रही थी। लेकिन आज यह तेज गर्म है। इस जगह के नीचे कोई पाइप लाईन या बिजली की तार भी नहीं है। उसके बावजूद भी इस जगह का गर्म होना किसी चमत्कार से कम नहीं है। मंदिर में यह ऐसा पहला चमत्कार है इसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ बढ़ रही है। मंच अध्यक्ष कपिल वत्स, उपाध्यक्ष हरिओम भारद्वाज ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत मंदिर में पहुंचे और देखा तो शिव जी की प्रतिमा के पास चार फुट क्षेत्र में जगह गर्म हो रही है।

chat bot
आपका साथी