एसपी बोले- अस्पताल नहीं करवा सकते बंद

पार्थ की मौत के मामले में न्याय के लिए स्वजन बुधवार सुबह 11.30 बजे उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी से मिलने पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:55 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:55 AM (IST)
एसपी बोले- अस्पताल नहीं करवा सकते बंद
एसपी बोले- अस्पताल नहीं करवा सकते बंद

जागरण संवाददाता, हिसार:

पार्थ की मौत के मामले में न्याय के लिए स्वजन बुधवार सुबह 11.30 बजे उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी से मिलने पहुंचे। मृतक पार्थ के पिता मोहित ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त से मिलकर उन्हें डा. मान आंखों के अस्पताल के खोले जाने का कारण पूछा और अस्पताल को बंद करवाने की बात कहीं। लेकिन उपायुक्त ने कहा कि आप लोग एसपी के पास जाओ। मोहित ने बताया कि इसके बाद वह अन्य स्वजनों सहित एसपी से मिलने पहुंचा। मोहित ने बताया कि उन्होंने एसपी से मिलकर मामले में जांच में देरी का कारण पूछा तो उन्होंने कहा विसरा रिपोर्ट नहीं आई है। मोहित के स्वजनों ने सवाल उठाया कि एक महीने से अधिक समय हो गया है। विसरा रिपोर्ट क्यों नहीं आई। इस पर एसपी ने कहा कि मशीन खराब है और टेक्निकल एरर है। जिसके चलते रिपोर्ट में देरी हो रही है। मोहित ने बताया कि अब चार मार्च को विसरा रिपोर्ट आएगी। वहीं मोहित और अन्य स्वजनों ने एसपी से डा. मान अस्पताल को बंद करवाने को कहा तो एसपी ने कहा कि वह अस्पताल बंद नहीं करवा सकते। हालांकि जांच में जो भी दोषी होगा उसे सजा अवश्य मिलेगी।

मामले को लेकर 51 सदस्यीय कमेटी करेगी बैठक

मृतक पार्थ के पिता मोहित ने बताया कि उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। मोहित ने बताया कि अब 51 सदस्यीय कमेटी रोष स्वरूप जल्द ही बैठक करेगी और मामले को लेकर न्याय के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी। मोहित ने बताया कि जांच पूरी होने से पहले डा. मान अस्पताल खोल दिया गया। मोहित ने बताया कि मामले को एक महीना बीत चुका है, लेकिन ना तो जांच पूरी हुई औ ना ही उन्हें न्याय मिला।

chat bot
आपका साथी