उपायुक्त ने बरवाला के क्षेत्रों का दौरा कर देखी व्यवस्था

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने अधिकारियों को बारिश के पानी की निकासी को दिए निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:32 PM (IST)
उपायुक्त ने बरवाला के क्षेत्रों का दौरा कर देखी व्यवस्था
उपायुक्त ने बरवाला के क्षेत्रों का दौरा कर देखी व्यवस्था

फोटो न0-23 एचआईएस 1

संवाद सहयोगी, बरवाला : उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने अधिकारियों को बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में हुए जलभराव की निकासी करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। वह वीरवार को बरवाला कस्बे में मुख्य सड़क मार्ग पर एसडीएम राजेंद्र सिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार तथा कार्यकारी अभियंता बलविदर नैन के साथ जलभराव स्थिति का जायजा ले रही थी। उन्होंने अधिकारियों को अतिरिक्त पंपिग सेट लगाकर तत्परता के साथ बरसाती पानी की निकासी करने के निर्देश दिए ताकि जलभराव के कारण दुकानदारों, वाहन चालकों तथा आम नागरिकों को हो रही परेशानी से निजात दिलाई जा सके। उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में भी जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए कि जिले में जहां- जहां पर बरसाती पानी के कारण जलभराव हुआ है, उसकी निकासी करने के लिए विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शीघ्र कारगर कदम उठाएं। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने बरवाला, उकलाना के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में ई गिरदावरी की पड़ताल करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए। उन्होंने बरवाला क्षेत्र के गांव प्रेम नगर, नया गांव, उकलाना क्षेत्र के गांव खैरी में ई गिरदावरी की पड़ताल की। गिरदावरी की पड़ताल के दौरान उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपने खेत में बिजाई की गई फसल का सही ब्यौरा दर्ज करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और बरवाला एसडीएम को प्राथमिकता के आधार पर इनका समाधान किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम राजेन्द्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी