एक फरवरी से नाटकों के रंग से सजेगा बाल भवन का आंगन

जागरण संवाददाता हिसार शहर की अग्रणी नाट्य संस्था अभिनय रंगमंच हर वर्ष की तरह इस वर्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:46 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:46 AM (IST)
एक फरवरी से नाटकों के रंग से सजेगा बाल भवन का आंगन
एक फरवरी से नाटकों के रंग से सजेगा बाल भवन का आंगन

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर की अग्रणी नाट्य संस्था अभिनय रंगमंच हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रंग उत्सव का आयोजन 1 से 8 फरवरी तक बाल भवन हिसार में करने जा रही है । शहर का उत्सव इस वर्ष अपने सातवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार, हरियाणा कला परिषद, स्टेज ऐप, संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस नाट्य उत्सव की शुरुआत में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव शिरकत करेंगे । देश के प्रमुख समीक्षक अजित राय अन्फॉल्डिग राजपाल यादव एंड विक्रम कोचर के नाम की एक वार्तालाप के साथ राजपाल और विक्रम के जीवन से दर्शकों को रूबरू करवाएंगे । इस वर्ष विक्रम कोचर जिन्हें आश्रम सेक्रेड गेम्स एवं बहुत सी वेब सीरीज में दर्शक देख चुके हैं उन्हें करण आंगन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ।

उत्सव की शुरुआत देश के मशहूर बांसुरी वादक चेतन जोशी के बांसुरी वादन से होगी। इसके बाद डा राखी दुबे द्वारा लिखित एवं उनकी नृत्य संरचना से सजा नाटक गंगा तेरा पानी निर्मल प्रस्तुत किया जाएगा। इसका निर्देशन अनूप बिश्नोई ने किया है । हरियाणवी संस्कृति को पूरे विश्व में पहुंचने वाले स्टेज प्लेटफॉर्म के प्रवीन सिगल के साथ भी एक विशेष वार्ता का आयोजन किया जाएगा। उत्सव के दूसरे दिन रोहित त्रिपाठी द्वारा निर्देशित नाटक काल कोठरी एवं सोनू रोहिल्ला द्वारा निर्देशित नाटक जानेमन का मंचन किया जाएगा। उत्सव में मंगल ढिल्लो द्वारा अभिनीत एक विशेष प्रस्तुति सावधान थिएटर वाला पागल है का भी मंचन होगा । स्टेज के हरियाणवी कलाकारों द्वारा ओपन माइक का आयोजन हर रोज होगा। आश्रम सहित अनेक वेब सीरीज से पहचान बना चुके डिपी मिश्रा निर्देशित नाटक ग्रेट राजा ड्रामा मास्टर कंपनी और पंच लाइट का भी मंचन होगा ।

chat bot
आपका साथी