बस स्टैंड के बाहर फिर लगेंगी फड़, नगर निगम ने सशर्त दी मंजूरी : श्योराण

जागरण संवाददाता हिसार हिसार संघर्ष समिति के प्रयासों से लॉकडाउन के बाद अब एक बार फि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:06 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:06 AM (IST)
बस स्टैंड के बाहर फिर लगेंगी फड़, नगर निगम ने सशर्त दी मंजूरी : श्योराण
बस स्टैंड के बाहर फिर लगेंगी फड़, नगर निगम ने सशर्त दी मंजूरी : श्योराण

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार संघर्ष समिति के प्रयासों से लॉकडाउन के बाद अब एक बार फिर से बस स्टैंड के बाहर फड़ लगाकर जीविका कमाने वाले रेहड़ी संचालकों को राहत मिली है। नगर निगम प्रशासन ने फड़ संचालकों को बस स्टैंड के बाहर सशर्त रेहड़ी व फड़ लगाने की मंजूरी दे दी है। इस पर फड़ संचालकों के सा- साथ हिसार संघर्ष समिति ने नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग का आभार व्यक्त किया है। हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि कोविड-19 के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में हिसार बस स्टैंड के बाहर फड़ व रेहड़ियों को हटवा दिया गया था। ऐसे में सैकड़ों परिवारों के सामने जीविका कमाने व रोजी-रोटी के लाले पड़ गए थे। अब कोरोना महामारी पर अंकुश लग गया है और शासन प्रशासन की ओर से भी कई प्रकार की छूट दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से बस स्टैंड के बाहर फड़ लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसलिए फड़ संचालकों के साथ मिलकर उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर अशोक गर्ग से मुलाकात करते हुए फड़ संचालकों की समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया था। उन्होंने बताया कि अब नगर निगम कमिश्नर ने कुछ शर्तों के साथ फड़ लगाने की अनुमति दे दी है। इससे सैंकड़ों लोगों को दोबारा रोजगार मिल सकेगा। वहीं फड़ संचालकों ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया है कि वे प्रशासन की शर्तों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करेंगे और फुटपाथ की सीमा तक ही अपनी फड़ रखेंगे। इसके साथ ही किसी प्रकार का अतिक्रमण या वाहन चालकों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने इस अनुमति पर खुशी जाहिर करते हुए हिसार संघर्ष समिति व नगर निगम का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राकेश, दिनेश, राहुल, सन्नी, प्यारेलाल, सोनू, चुन्नीलाल सिधी, हरिसिंह, रामविजय सहित अन्य फड़ संचालक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी